नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड पानी की गुणवत्ता को लेकर अक्सर ही टेस्ट कराता रहता है. हाल ही में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से पानी के सैंपल जल बोर्ड द्वारा लिए गए हैं. हालांकि इस टेस्ट में अधिकतर सैंपल सही पाए गए, जबकि कुछ सैंपल इस टेस्ट में फेल हो गए.
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से सैंपल लिए गए, इसका 8 जोनल लैब में सैम्पलों की गुणवत्ता का टेस्ट हुआ. जल बोर्ड ने कुल 612 पानी के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा, उन सैंपल में से 582 सैंपल संतोषजनक निकले, जबकि 30 सैंपल असंतोषजनक पाए गए.
इतने सैंपल असंतोषजनक निकले
इस 30 असंतोषजनक सैंपलों में से वजीराबाद की जोनल लैब से 17 और भागीरथी लैब से 13 सैंपल आए. वजीराबाद में जो सैंपल असंतोषजनक पाए गए, वो संगम पार्क और सदर बाजार के विभिन्न घरों से लिए गए थे, जबकि 13 सैंपल जो भागीरथी जोनल लैब में असंतोषजनक पाए गए वो त्रिलोकपुरी के विभिन्न मकानों से लिए गए थे.