नई दिल्ली: जिले के मंदिर मार्ग थाना पुलिस टीम ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार करने के साथ उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ा है, जिसके पास से स्नैचिंग की वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई.
10 जनवरी को दिया था स्नैचिंग की वारदात को अंजाम
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, गौरव भाटिया ने 10 जनवरी को मंदिर मार्ग थाने में स्नैचिंग का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ झंडेवालान के बालाजी मंदिर गया हुआ था. वापस लौटते समय जब वह कैब बुक कर रहा था, तभी पीछे से स्कूटी पर आए दो युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.
स्नैचिंग में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद
मंदिर मार्ग थाना एसएचओ की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और वारदात में शामिल झपटमार को धर दबोचा. साथ ही उसके नाबालिग साथी को भी पकड़ लिया गया है. इसके पास वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई.
3000 रुपये में बेचा पीड़ित का मोबाइल फोन
पूछताछ में इसने पुलिस को बताया कि उसने पीड़ित का मोबाइल फोन गोलू नाम के युवक को ₹3000 में बेच दिया है, जिसके बाद पुलिस टीम पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है.