ETV Bharat / state

बाहुबली बन चुनाव लड़ना चाहता था सिवान का ये खूंखार गैंगेस्टर, शहाबुद्दीन था आदर्श! गिरफ्तार

जब पुलिस टीम ने पंकज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी उम्र अभी 25 साल है और वह 35 साल में सिवान से गैंगस्टर से बाहुबली बनना चाहता था, क्योंकि उसका आइडल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग के सरगना को पकड़ा है जो बिहार में कई चोरी, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस गैंग की तलाश बिहार पुलिस को बहुत दिनों से थी.डीसीपी वेस्ट मोनिका

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

भारद्वाज के मुताबिक गैंग लीडर पंकज और उसके दो साथियों सनी और प्रिंस को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी ने बताया कि जब इसकी गिरफ्तारी के बारे में सिवान पुलिस से संपर्क किया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

तीनों आरोपी सिवान के रहने वाले
पंकज अपने गैंग के साथ 23 फरवरी को सिवान जिला में एक ज्वेलर्स के यहां डकैती कर चुका है. उसके बाद एक मार्च को बैंक में कैश की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. इन दोनों सनसनीखेज मामलों में सिवान जिला के पुलिस को इनकी तलाश थी. जो हथियार इसके पास से मिला है वह पंकज ने बिहार के मुंगेर से खरीदी थी. गिरफ्तार किया गया तीनों बदमाश बिहार के सिवान का रहने वाला है.

'गैंग के आइडल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन'
जब पुलिस टीम ने पंकज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी उम्र अभी 25 साल है और वह 35 साल में सिवान से गैंगस्टर से बाहुबली बनना चाहता था, क्योंकि उसका आइडल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन है. उसका सपना बाहुबली बनकर 10 साल के बाद सिवान से चुनाव लड़ने का था. ये गैंग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बुलेट बाइक और केटीएम बाइक चोरी करवा कर सड़क के रास्ते सिवान भेजता था. फिर बाइक का फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा के अच्छी कीमत पर बेच देता था.

गैंग में 25 से 30 यंग लड़के
पूछताछ में पंकज ने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ सौ दिनों में 60 बुलेट बाइक अलग-अलग इलाकों से चोरी करके सिवान भेजता था. पुलिस को पता चला कि इससे गैंग में 25 से 30 यंग लड़के हैं. जो पंकज के इशारे और कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ये गैंग दिल्ली के कच्ची कॉलोनियों में डेड़-दो महीना के लिए किराए पर कमरा लेते और वारदात को अंजाम देते.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग के सरगना को पकड़ा है जो बिहार में कई चोरी, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस गैंग की तलाश बिहार पुलिस को बहुत दिनों से थी.डीसीपी वेस्ट मोनिका

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

भारद्वाज के मुताबिक गैंग लीडर पंकज और उसके दो साथियों सनी और प्रिंस को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी ने बताया कि जब इसकी गिरफ्तारी के बारे में सिवान पुलिस से संपर्क किया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

तीनों आरोपी सिवान के रहने वाले
पंकज अपने गैंग के साथ 23 फरवरी को सिवान जिला में एक ज्वेलर्स के यहां डकैती कर चुका है. उसके बाद एक मार्च को बैंक में कैश की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. इन दोनों सनसनीखेज मामलों में सिवान जिला के पुलिस को इनकी तलाश थी. जो हथियार इसके पास से मिला है वह पंकज ने बिहार के मुंगेर से खरीदी थी. गिरफ्तार किया गया तीनों बदमाश बिहार के सिवान का रहने वाला है.

'गैंग के आइडल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन'
जब पुलिस टीम ने पंकज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी उम्र अभी 25 साल है और वह 35 साल में सिवान से गैंगस्टर से बाहुबली बनना चाहता था, क्योंकि उसका आइडल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन है. उसका सपना बाहुबली बनकर 10 साल के बाद सिवान से चुनाव लड़ने का था. ये गैंग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बुलेट बाइक और केटीएम बाइक चोरी करवा कर सड़क के रास्ते सिवान भेजता था. फिर बाइक का फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा के अच्छी कीमत पर बेच देता था.

गैंग में 25 से 30 यंग लड़के
पूछताछ में पंकज ने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ सौ दिनों में 60 बुलेट बाइक अलग-अलग इलाकों से चोरी करके सिवान भेजता था. पुलिस को पता चला कि इससे गैंग में 25 से 30 यंग लड़के हैं. जो पंकज के इशारे और कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ये गैंग दिल्ली के कच्ची कॉलोनियों में डेड़-दो महीना के लिए किराए पर कमरा लेते और वारदात को अंजाम देते.

Intro:exclusive,visual

ज्वेलर्स के यहां डकैती और बैंक के कैश लूट के जिस सनसनीखेज वारदात में शामिल गैन के सरगना को बिहार के सिवान पुलिस ढूंढ रही थी. उसे दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गैंग लीडर पंकज और उसके दो साथियों सनी और प्रिंस को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी ने बताया कि जब इसकी गिरफ्तारी के बारे में सिवान पुलिस से संपर्क किया गया तो उनके लिए खुशी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि पंकज का आतंक सिवान में फैला था. और इसके बारे में कई बड़ी जानकारियां दिल्ली पुलिस को मिली.


Body:पंकज अपने गैंग के साथ 23 फरवरी को सिवान जिला में एक ज्वेलर्स के यहां डकैती करवा चुका है. उसके बाद एक मार्च को बैंक कैश की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. इन दोनों सनसनीखेज मामलों मैं सिवान जिला के पुलिस की इसको तलाश थी. जो हथियार इसके पास से मिला है वह पंकज ने बिहार के मुंगेर से खरीदी थी. गिरफ्तार किया गया तीनों बदमाश बिहार के सिवान का रहने वाला है. एसीपी पंजाबी बाग कुमार अभिषेक, एसएसओ विनय मलिक, सहायक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, हेड कांस्टेबल विजेंद्र, हरिकिशन और रणवीर की टीम पंकज और उसके साथियों को ट्रैक लगाकर गिरफ्तार किया. जब पुलिस टीम ने पंकज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी उम्र अभी 25 साल है. और वह 35 साल में सिवान का गैंगस्टर से बाहुबली बनना चाहता है. क्योंकि उसका आइडल पूर्व सांसद सहाबुद्दीन है और उसका सपना बाहुबली बनकर 10 साल के बाद सिवान से चुनाव लड़ने का है. या अपने गैंग के साथ लूट की बड़ी वारदात को बिहार के सिवान में अंजाम तो देही चुका है. साथ ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बुलेट बाइक और केटीएम बाइक चोरी करवा कर सड़क के रास्ते सिवान भेजता था. और फिर वहां पंकज के ग्रुप के दूसरे लड़के जो सिवान में मौजूद रहते उस चोरी की बुलेट बाइक का फर्जीवाड़ा करके रजिस्ट्रेशन चेंज करवा कर आगे अच्छी कीमत पर बेच देता था. पुलिस को इन्होंने बताया कि सिवान जिला गांव के साथ साथ दबंग लोगों की पहचान भी है. और इस इलाके में लोग ज्यादा तरह बुलेट बाइक यूज करते हैं. जिससे कि उनकी दबंगई बाइक से भी दूसरों को दिखे. इसलिए पंकज अपने गैंग के साथ दिल्ली से रात में बुलेट बाइक चोरी करके सिवान भेजता था. जो लड़के इस बाइक को दिन रात चला कर ले जाते थे, उन्हें डेड से दो दिन लगता था बाइक लेकर जाने में.


Conclusion:पूछताछ में पंकज ने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ सौ दिनों में 60 बुलेट बाइक अलग-अलग इलाकों से चोरी करके सिवान भेज चुका है. पुलिस को पता चला कि इससे गैंग में 25 से 30 यंग लड़के हैं. जो पंकज के इशारे और कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. सबको या अलग अलग काम दे रखा है. यह दिल्ली के कच्ची कॉलोनियों में डेड से दो महीना के लिए किराए पर कमरा लेता है. फिर वह अलग अलग नाम से रहकर बाद में कमरा चेंज कर लेता है. इस ने पुलिस को बताया कि उसका लक्ष्य आने वाले 10 साल में सिवान में गैंगस्टर से आगे बढ़कर बाहुबली बनकर नाम बनाना है. और फिर आगे चुनाव लड़ना है. बुलेट बाइक चोरी इसलिए करता क्योंकि इसकी अच्छी कीमत सिवान में मिलती थी. और इसी बुलेट बाइक से पैसे कमाकर आगे 50 से ज्यादा यंग लड़कों का गैंग बनाया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.