नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग के सरगना को पकड़ा है जो बिहार में कई चोरी, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस गैंग की तलाश बिहार पुलिस को बहुत दिनों से थी.डीसीपी वेस्ट मोनिका
भारद्वाज के मुताबिक गैंग लीडर पंकज और उसके दो साथियों सनी और प्रिंस को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी ने बताया कि जब इसकी गिरफ्तारी के बारे में सिवान पुलिस से संपर्क किया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
तीनों आरोपी सिवान के रहने वाले
पंकज अपने गैंग के साथ 23 फरवरी को सिवान जिला में एक ज्वेलर्स के यहां डकैती कर चुका है. उसके बाद एक मार्च को बैंक में कैश की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. इन दोनों सनसनीखेज मामलों में सिवान जिला के पुलिस को इनकी तलाश थी. जो हथियार इसके पास से मिला है वह पंकज ने बिहार के मुंगेर से खरीदी थी. गिरफ्तार किया गया तीनों बदमाश बिहार के सिवान का रहने वाला है.
'गैंग के आइडल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन'
जब पुलिस टीम ने पंकज से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी उम्र अभी 25 साल है और वह 35 साल में सिवान से गैंगस्टर से बाहुबली बनना चाहता था, क्योंकि उसका आइडल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन है. उसका सपना बाहुबली बनकर 10 साल के बाद सिवान से चुनाव लड़ने का था. ये गैंग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बुलेट बाइक और केटीएम बाइक चोरी करवा कर सड़क के रास्ते सिवान भेजता था. फिर बाइक का फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा के अच्छी कीमत पर बेच देता था.
गैंग में 25 से 30 यंग लड़के
पूछताछ में पंकज ने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ सौ दिनों में 60 बुलेट बाइक अलग-अलग इलाकों से चोरी करके सिवान भेजता था. पुलिस को पता चला कि इससे गैंग में 25 से 30 यंग लड़के हैं. जो पंकज के इशारे और कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ये गैंग दिल्ली के कच्ची कॉलोनियों में डेड़-दो महीना के लिए किराए पर कमरा लेते और वारदात को अंजाम देते.