नई दिल्ली: राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो पहचान छिपाने के लिए स्कूटी का रंग बदलकर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है. वहीं इस बदमाश के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. ये नाबालिग, मुख्य आरोपी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल भी बरामद किए हैं.
आरोपी सूरज से पूछताछ में पता चला कि वह नाबालिग साथी के साथ मिलकर महंगे मोबाइलों पर हाथ साफ करता था. साथ ही नंबर प्लेट एक्सपर्ट की मदद से स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगवा कर वारदात को अंजाम देता था. यहां तक की सूरज स्कूटी की पहचान छिपाने के लिए उसका रंग भी बदल देता था.
वहीं पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए सूरज के साथी समीर मल्होत्रा, संजीव जैन और खालिद को भी हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें:'अपनी गलती छिपा रही केंद्र, ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच कराएगी दिल्ली सरकार'
पूछताछ के बाद उन पर भी विधिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी सूरज वजीरपुर का रहने वाला है, जबकि, इसके तीनों साथी समीर, संजीव त्रिनगर के और खालिद इंद्रलोक के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली में हो रही दूध की चोरी, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप