ETV Bharat / state

द्वारकाः पुलिस ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया, 60 ग्राम सोने के आभूषण और 400 ग्राम चांदी बरामद - Police arrested a burglar from Dwarka

द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम ने द्वारका इलाके से लाखों के गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी चोरी के आरोप में एक सेंधमार को गिरफ्तार किया (West Delhi district police arrested a burglar) है. पुलिस ने इसके कब्जे से 60 ग्राम सोने के आभूषण और 400 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

17241247
17241247
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 4:11 PM IST

पश्चिमी दिल्ली से एक सेंधमार गिरफ्तार

नई दिल्लीः द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम ने द्वारका इलाके से लाखों के गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी चोरी के आरोप में एक सेंधमार को गिरफ्तार किया (West Delhi district police arrested a burglar) है, जिसकी पहचान सोनू राय उर्फ सोनू के रूप में हुई है. ये हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. इसके कब्जे से 60 ग्राम सोने के आभूषण और 400 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन के अनुसार, आरोपी पर पहले से डाबड़ी थाने में सेंधमारी, चोरी और वाहन चोरी जैसे सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने द्वारका साउथ थाने के तीन मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. इसके कब्जे से सोने का एक नेकलेस, दो चेन, तीन रिंग, तीन जोड़ी इयर रिंग, चांदी का एक कमरबंध, चार जोड़ी पायल, पांच जोड़ी बिछुआ, 13 इम्पोर्टेड कलाई घड़ियां, दो मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

डीसीपी ने बताया कि जिले में चोरियों और सेंधमारियों की वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल-बेल सेल की पुलिस को ऐसे अपराधों में शामिल आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसके लिए एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एसआई कुलदीप कुमार, एएसआई सुरेंदर, राजेश और अन्य की टीम का गठन किया गया था.

पुलिस टीम ने घटनास्थलों की जांच और सीसीटीवी फूटेजों का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया और ऐसे वारदातों में शामिल रहे अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में पुलिस को 17 दिसंबर को गुप्त सूत्रों से द्वारका इलाके में सक्रिय और कई चोरियों में शामिल रहे एक सेंधमार के बारे में सूचना मिली, जो चोरी की मोटरसाइकिल से चुराए गए आभूषणों को बेचने की नीयत से आने वाला था.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के सुल्तनापुरी में चार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, चार दर्जन मामले सुलझाने का दावा

पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि दिन के वक्त वो इलाके में घूम कर अपार्टमेंट या सोसाइटी में घुसने के रास्तों की तलाश करता था. साथ ही सीसीटीवी कैमरों के भी पता लगाता था. उसने अपने दो साथियों शंकर और कपिल के साथ मिल कर द्वारका सेक्टर पांच के जवाहर अपार्टमेंट्स में सेंधमारी की दो वारदातों को अंजाम दिया था. उसने बताया कि घरों में चोरी कर उन्होंने कई सामानों को चुराया था.

पश्चिमी दिल्ली से एक सेंधमार गिरफ्तार

नई दिल्लीः द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम ने द्वारका इलाके से लाखों के गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी चोरी के आरोप में एक सेंधमार को गिरफ्तार किया (West Delhi district police arrested a burglar) है, जिसकी पहचान सोनू राय उर्फ सोनू के रूप में हुई है. ये हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. इसके कब्जे से 60 ग्राम सोने के आभूषण और 400 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन के अनुसार, आरोपी पर पहले से डाबड़ी थाने में सेंधमारी, चोरी और वाहन चोरी जैसे सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने द्वारका साउथ थाने के तीन मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. इसके कब्जे से सोने का एक नेकलेस, दो चेन, तीन रिंग, तीन जोड़ी इयर रिंग, चांदी का एक कमरबंध, चार जोड़ी पायल, पांच जोड़ी बिछुआ, 13 इम्पोर्टेड कलाई घड़ियां, दो मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

डीसीपी ने बताया कि जिले में चोरियों और सेंधमारियों की वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल-बेल सेल की पुलिस को ऐसे अपराधों में शामिल आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसके लिए एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एसआई कुलदीप कुमार, एएसआई सुरेंदर, राजेश और अन्य की टीम का गठन किया गया था.

पुलिस टीम ने घटनास्थलों की जांच और सीसीटीवी फूटेजों का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया और ऐसे वारदातों में शामिल रहे अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में पुलिस को 17 दिसंबर को गुप्त सूत्रों से द्वारका इलाके में सक्रिय और कई चोरियों में शामिल रहे एक सेंधमार के बारे में सूचना मिली, जो चोरी की मोटरसाइकिल से चुराए गए आभूषणों को बेचने की नीयत से आने वाला था.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के सुल्तनापुरी में चार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, चार दर्जन मामले सुलझाने का दावा

पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि दिन के वक्त वो इलाके में घूम कर अपार्टमेंट या सोसाइटी में घुसने के रास्तों की तलाश करता था. साथ ही सीसीटीवी कैमरों के भी पता लगाता था. उसने अपने दो साथियों शंकर और कपिल के साथ मिल कर द्वारका सेक्टर पांच के जवाहर अपार्टमेंट्स में सेंधमारी की दो वारदातों को अंजाम दिया था. उसने बताया कि घरों में चोरी कर उन्होंने कई सामानों को चुराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.