नई दिल्ली: किशनगढ़ पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान चार झपटमारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कंट्रीमेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो बटनदार चाकू, एक मोबाइल और झपटमारी में इस्तेमाल 2 बाइक्स बरामद हुई हैं.
डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार पिकेट चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों के नाम अरुण, नितिन, कपिल और शाहरुख हैं. ये किसी वारदात के इरादे से अपने टारगेट की तलाश कर रहे थे.
पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोगों को डराने के लिए अपने साथ हथियार रखते थे. पुलिस के अनुसार पिकेट चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी दे रहे कॉन्स्टेबल रामजीलाल, विकास, शुभराम और सुमित ने दो बाइक्स पर 4 युवकों को नेहरू प्लेस की तरफ से आते देखा.
भागने की कोशिश में थे बदमाश
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने यू-टर्न मरने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और तलाशी ली. पुलिस ने उनके पास से एक कंट्रीमेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो बटनदार चाकू, एक मोबाइल और दो बाइक्स बरामद की.
पहले भी दर्ज हैं मामले
गिरफ्तार हुए आरोपियों नितिन और अरुण ने बताया कि इनके ऊपर पहले से स्नैचिंग के सात मामले दर्ज हैं. साथ ही बताया कि छीने हुए मोबाइल फोन्स ये लेबर मार्केट में बेच देते थे.