ETV Bharat / state

नजफगढ़ः येस कबड्डी एकेडमी ने कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन - नजफगढ़ येस कबड्डी एकेडमी

नजफगढ़ में बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छावला, नजफगढ़, द्वारका, बिंदापुर और अन्य जगहों की कबड्डी टीमों ने भाग लिया.

kabaddi competition in najafgarh
नजफगढ़ कबड्डी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 2:25 AM IST

नई दिल्लीः नजफगढ़ के येस कबड्डी अकैडमी में बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छावला, नजफगढ़, द्वारका, बिंदापुर और अन्य जगहों की कबड्डी टीमों ने भाग लिया, जिसमें लड़कियां एवं लड़के दोनों शामिल हैं.

कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

आपको बता दें की येस कबड्डी अकैडमी इसे 5 सालों से इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. इस प्रतियोगिता में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा बतौर मुख्य अतिथि और नजफगढ़ एसडीएम व भारतीय कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र पहल बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुए.

kabaddi competition in najafgarh
नजफगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता

यह भी पढ़ेंः-घर को बना दिया बगीचा, जहां रहते हजारों परिंदे, सुनिए इस पर्यावरण प्रेमी की अपील

प्रतियोगिता से बच्चों को मिलता है प्रोत्साहन

एसीपी नजफगढ़ जोगेंद्र सिंह जून ने इस बारे में बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है, जिसके चलते वे भविष्य में आगे बढ़कर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच सकते हैं.

बता दें कि देहात में कबड्डी जैसे खेल का काफी महत्व है. इसको लेकर आजकल के युवाओं में काफी उत्सुकता देखी जा सकती है. ऐसे में इस खेल का जूनियर, सब-जूनियर लेवल पर आयोजन काफी सराहनीय है, जो कबड्डी खेलने वाले बच्चों को अलग मुकाम पर पहुंचा सकता है.

नई दिल्लीः नजफगढ़ के येस कबड्डी अकैडमी में बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छावला, नजफगढ़, द्वारका, बिंदापुर और अन्य जगहों की कबड्डी टीमों ने भाग लिया, जिसमें लड़कियां एवं लड़के दोनों शामिल हैं.

कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

आपको बता दें की येस कबड्डी अकैडमी इसे 5 सालों से इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. इस प्रतियोगिता में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा बतौर मुख्य अतिथि और नजफगढ़ एसडीएम व भारतीय कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र पहल बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुए.

kabaddi competition in najafgarh
नजफगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता

यह भी पढ़ेंः-घर को बना दिया बगीचा, जहां रहते हजारों परिंदे, सुनिए इस पर्यावरण प्रेमी की अपील

प्रतियोगिता से बच्चों को मिलता है प्रोत्साहन

एसीपी नजफगढ़ जोगेंद्र सिंह जून ने इस बारे में बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है, जिसके चलते वे भविष्य में आगे बढ़कर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच सकते हैं.

बता दें कि देहात में कबड्डी जैसे खेल का काफी महत्व है. इसको लेकर आजकल के युवाओं में काफी उत्सुकता देखी जा सकती है. ऐसे में इस खेल का जूनियर, सब-जूनियर लेवल पर आयोजन काफी सराहनीय है, जो कबड्डी खेलने वाले बच्चों को अलग मुकाम पर पहुंचा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.