नई दिल्लीः लॉकडाउन की वजह से इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है. ताजा हालात की बात करें तो नजफगढ़ की कैर गांव की गौशाला में गायों के लिए खाने का चारा खत्म हो गया है. ये गौशाला कैर गांव में चल रही है. गौशाला के प्रबंधक अजित सिंह सहरावत ने लोगों से अपील की है कि वह आगे आकर गौशाला में चारे का प्रबंध करें.
दिल्ली में सभी चारे की दुकानें बंद करवा दी गई है, ऐसे में एक भारी समस्या आ खड़ी हुई है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और चारे की व्यवस्था करनी चाहिए. गौशाला प्रबंधक अजित सिंह सहरावत ने एमएलए, निगम पार्षद और एमपी से मदद की अपील की. लेकिन कहीं से भी सहायता नहीं मिली.