ETV Bharat / state

नजफगढ़ कैर गौशाला में चारा खत्म, प्रबंधक बोले- लोग करें इंतजाम - Najafgarh Kair Goushala

दिल्ली में सभी चारे की दुकानें बंद हैं, ऐसे में जानवरों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. वहीं नजफगढ़ की कैर गांव की गौशाला में गायों के लिए खाने का चारा खत्म हो गया है.

Food shortage for cows in Najafgarh Kair Goushala
गौशाला
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन की वजह से इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है. ताजा हालात की बात करें तो नजफगढ़ की कैर गांव की गौशाला में गायों के लिए खाने का चारा खत्म हो गया है. ये गौशाला कैर गांव में चल रही है. गौशाला के प्रबंधक अजित सिंह सहरावत ने लोगों से अपील की है कि वह आगे आकर गौशाला में चारे का प्रबंध करें.

नजफगढ़ कैर गौशाला में चारा खत्म

दिल्ली में सभी चारे की दुकानें बंद करवा दी गई है, ऐसे में एक भारी समस्या आ खड़ी हुई है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और चारे की व्यवस्था करनी चाहिए. गौशाला प्रबंधक अजित सिंह सहरावत ने एमएलए, निगम पार्षद और एमपी से मदद की अपील की. लेकिन कहीं से भी सहायता नहीं मिली.

नई दिल्लीः लॉकडाउन की वजह से इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी असर पड़ता नजर आ रहा है. ताजा हालात की बात करें तो नजफगढ़ की कैर गांव की गौशाला में गायों के लिए खाने का चारा खत्म हो गया है. ये गौशाला कैर गांव में चल रही है. गौशाला के प्रबंधक अजित सिंह सहरावत ने लोगों से अपील की है कि वह आगे आकर गौशाला में चारे का प्रबंध करें.

नजफगढ़ कैर गौशाला में चारा खत्म

दिल्ली में सभी चारे की दुकानें बंद करवा दी गई है, ऐसे में एक भारी समस्या आ खड़ी हुई है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और चारे की व्यवस्था करनी चाहिए. गौशाला प्रबंधक अजित सिंह सहरावत ने एमएलए, निगम पार्षद और एमपी से मदद की अपील की. लेकिन कहीं से भी सहायता नहीं मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.