नई दिल्ली: मोहन गार्डन इलाके में पुलिस ने साहिल एन्क्लेव के एक घर में छापेमारी कर एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने आर.पी. स्कूल के पास से एक महिला का बैग छीन लिया था और फरार हो गया था.
द्वारका डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस को दिए गए स्टेटमेंट में विकास नगर निवासी पीड़ित महिला लाजवंती ने बताया कि आर.पी स्कूल के पास से दो स्कूटी सवार युवक उनका पर्स छीन कर भाग गए हैं. जिसमें उनका मोबाइल फोन भी था.
पुलिस ने किया आईएमईआई नंबर ट्रेस
जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को ट्रेस कर पता लगाया कि यह मोबाइल एक लड़की के नाम की आई डी से इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो लड़की ने पुलिस को बताया कि यह मोबाइल उसके भाई विपिन इस्तेमाल करते हैं. जिसके बाद पुलिस ने विपिन को हिरासत में लेकर छीने गए मोबाइल को उसके पास से बरामद किया. कस्टडी में विपिन ने पुलिस को बताया कि उसने यह मोबाइल मोहन गार्डन के रहने वाले अमित भंडारी से खरीदा था. जिसके बाद पुलिस ने अमित के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गयी स्कूटी भी बरामद की है. जो नार्थ द्वारका थाना क्षेत्र से चुराई गयी थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह मोबाइल अपने दोस्त पालम के साथ मिल कर छिनी थी. पालम द्वारका इलाके में हुए झपटमारी के कई वारदातों में शामिल था.