नई दिल्ली: डाबड़ी पुलिस ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से चोरी हुए 3 मोबाइल फोन को ढूंढने में कामयाबी हासिल की है. वही इन तीनों मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे 3 आरोपियों की पहचान अचिंत्य मंडल, मनोरंजन मंडल और आयेश अली के रूप में हुई है. जो वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं.
पढ़े:अमन विहार थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार, 10 मामलों का हुआ खुलासा
सीडीआर एनालिसिस की मदद से ढूंढा मोबाइल
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार डाबड़ी थाने में इन तीनों मोबाइलों की चोरी होने के तीन मामले दर्ज थे. जिनको ढूंढने के लिए डाबड़ी पुलिस टीम ने इन मोबाइलों को ट्रेस किया. जिनकी लोकेशन वेस्ट बंगाल दिखाई गई. पुलिस टीम ने तुरंत वेस्ट बंगाल में छापेमारी कर इन तीनों मोबाइल फोन को बरामद कर लिया.
तीनों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने यह मोबाइल किस से लिया और कितने समय से वह लोग इन मोबाइल को कब से इस्तेमाल कर रहे थे.