नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान ओखला सब्जी मंडी सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक खुल रही है. वही यहां पर इस दौरान कई एहतिआत बरते जा रहे है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. आपको बता दें ओखला फल और सब्जी मंडी दिल्ली के बड़े सब्जी मंडियों में से एक है.
मंडी खुलने का समय
जहां राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आंकड़ा 9 हजार के पार जा चुका है. यहां पर कोरोना के मामले मिलने के बाद इस मंडी को 2 दिनों के लिए सील भी किया गया था. हालांकि अब ये मंडी पिछले कई दिनों से सुचारु रूप से चल रही है. मंडी सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक खुली रहती है.
ऑड-ईवन में खुलती है दुकानें
वहीं इस दौरान संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. जहां मंडी आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाती है. वहीं ड्रोन कैमरे से लगातार हर कोने पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही मंडी के अंदर की दुकानें ऑड-ईवन स्कीम के तहत खुलती हैं.
आपको बता दें कोरोना संकट के दौरान मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है. कोरोना की मार दिल्ली की कई मंडियों पर पड़ी है. हाल ही में गाजीपुर मंडी में कोरोना के मामले मिले थे. जिसके बाद मंडी को सील किया गया था. वहीं ओखला सब्जी मंडी लगातार सुचारू रूप से चल रहा है और ये सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक खुला रह रहा है.