नई दिल्ली: ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र में अपने लापता बच्चे की खोजबीन कर रहे एक शख्स को उसकी पत्नी के सामने इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. मृतक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने दो ड्राइवर भाइयों से अपने बच्चे के बारे में पूछ लिया था. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अस्पताल में घायल की हुई मौत
पुलिस ने आरोपियों के साथ वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड को बरामद कर लिया है. आरोपियों की पहचान धीरज अरोड़ा और राकेश अरोड़ा के रूप में हुई है. डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 27 अगस्त की रात मां आनंदमयी मार्ग पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस को एक गर्भवती महिला होंडा शोरूम के पास रोती हुई मिली. जिसका पति सड़क पर जख्मी पड़ा था. घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान 40 साल के कृष्ण कुमार मीणा के तौर पर हुई, जो मूलरूप से जयपुर राजस्थान का रहने वाला था. मृतक की पत्नी पप्पी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति को दो ड्राइवरों ने बुरी तरह से मारा-पीटा है. गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
आरोपी ने पीया था शराब
एक सिक्योरिटी गार्ड से मिले सुराग के बाद पुलिस ने पहले तेहखंड निवासी राकेश अरोड़ा को पकड़ा. उससे हुई पूछताछ के बाद पुल प्रहलाद पुर निवासी उसके भाई को भी अरेस्ट कर लिया गया है. पीसीआर स्टाफ को दंपति का लापता बेटा पुल प्रहलादपुर एरिया में मिल गया.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आरोपी शराब पीने के बाद ग्रामीण सेवा वाहन में बैठकर बात कर रहे थे. मृतक बार-बार उनसे अपने बेटे के बारे में पूछ रहा था. जिससे वे गुस्से में आ गए और लोहे की रॉड से उसकी पिटाई कर दी थी. जिसके कारण उसकी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.