नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक्सपोर्ट करने वाली कपड़े की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की 10 गाड़ियां जिले से आई और चार गाड़ियां दूसरे जिले से बुलानी पड़ी. आग बुझाने के लिए फायर टीम को काफी ज्यादा मशक्कत का सामना करना पड़ा. घटना के कारणों की जांच की जा रही है, मगर जिस इलाके में आग लगी वहां पर अन्य फैक्ट्री भी है. जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया.
मामला गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके के साइट टू इंडस्ट्रियल एरिया का है. यहां साईं एक्सपोर्ट फैक्ट्री में आग लग गई. यहां कपड़े का मटेरियल भारी संख्या में रखा हुआ था. घटना स्थल पर कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचते ही त्वरित कार्रवाई की गई और होज लाइन बिछाई गई और चारों तरफ से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया.
आसपास अन्य फैक्ट्रियां भी हैं उन तक आग न पहुंचे इसका प्रयास भी शुरू किया गया. फैक्ट्री की दीवार तोड़कर दमकल कर्मी अंदर घुसे और आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. सोमवार दिन में करीब ढाई बजे के आसपास आग पूरी तरह से फैल गई, जिसे बुझाने के लिए करीब 2 घंटे से ज्यादा की मशक्कत करनी पड़ी और आग पर काबू पाया गया है.
ये भी पढ़ें : मयूर विहार में लकड़ी की गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
आग लगने का कारण साफ नहीं है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है लेकिन कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर कैलाश के एक घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक