ETV Bharat / state

संगम विहार: 10 फीट नीचे गिरी गाय को दमकल विभाग ने बाहर निकाला

दमकल कर्मियों ने गाय को प्लॉट से बाहर निकाने के लिए आधे घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल दमकल विभाग ने गाय को को छोड़ दिया है.

Fire Department pulled out cow in the plot 10 feet below in Sangam Vihar
दमकल विभाग ने गाय को बाहर निकाला
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: संगम विहार के ए ब्लॉक में सोमवार की शाम को 10 फीट गहरे प्लॉट में एक गाय गिर गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने क्रेन की मदद से गाय का रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया.

दमकल विभाग ने गाय को बाहर निकाला

वहीं दमकल कर्मियों ने गाय को प्लॉट से बाहर निकाने के लिए आधे घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल दमकल विभाग ने गाय को को छोड़ दिया है. बता दें संगम विहार के ए ब्लॉक एक चौराहे के जगह पर प्लॉट था. जो रोड से 10 फीट खाई में था. उसी में गाय चली गई थी.

नई दिल्ली: संगम विहार के ए ब्लॉक में सोमवार की शाम को 10 फीट गहरे प्लॉट में एक गाय गिर गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने क्रेन की मदद से गाय का रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया.

दमकल विभाग ने गाय को बाहर निकाला

वहीं दमकल कर्मियों ने गाय को प्लॉट से बाहर निकाने के लिए आधे घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल दमकल विभाग ने गाय को को छोड़ दिया है. बता दें संगम विहार के ए ब्लॉक एक चौराहे के जगह पर प्लॉट था. जो रोड से 10 फीट खाई में था. उसी में गाय चली गई थी.

Intro:सोमवार शाम को दिल्ली के संगम विहार इलाके के ए ब्लॉक में 10 फीट गहरे एक प्लॉट में एक गाय गिर गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर को दी फिर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और फिर दमकल कर्मियों ने क्रेन की मदद से गाय का रेस्क्यू किया ।


Body:संगम विहार इलाके के ए ब्लॉक में रोड से 10 फीट गहरी खाई में एक गाय चली गई जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गए और लोग गाय को बचाने की जद्दोजहद करने लगे फिर स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और क्रेन को बुलाया फिर दल दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद गाय को क्रेन के मदद से सकुशल निकाला, सकुशल बाहर निकाला और फिर गाय को छोड़ दिया गया

बाइट - विजय जॉली (बीजेपी नेता )

बाइट - बचाव अधिकारी की


Conclusion:आपको बता दें चौराहे के जगह पर एक प्लॉट था जो रोड से 10 फीट खाई में था उसी में गाय चली गई जिसके बाद उसको सुरक्षित रेस्क्यू किया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.