नई दिल्ली: कोरोना के कहर को कम करने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. ऐसे में लोगों को खाना समेत कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संकट के दौरान दिल्ली पुलिस भी लगातार लोगों की सहायता कर रही है.
दिल्ली पुलिस के कर्मचारी अपनी परवाह किए बिना लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. इस कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने गरीबों को शाम का खाना बांटा.
जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था
गोविंदपुरी एसएचओ सतीश राणा ने बड़ी संख्या में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को खाना बांटा. बता दें कोरोना संकट को देखते हुए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोग प्रभावित हो रहे हैं. उनको दो वक्त खाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.