नई दिल्ली: CAA और NRC को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच जामिया में बिहार किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद पहुंचे. उन्होंने जामिया यूनिवर्सिटी की जमकर तारीफ की और स्टूडेंट की आवाज को सलाम किया. उन्होंने कहा कि केवल जामिया ही नहीं हिन्दुस्तान के अलग-अलग कोनों से CAA के खिलाफ लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा ये काला कानून है और असंवैधानिक भी. इसलिए हम इस कानून के खिलाफ हैं.
'देश में नहीं होने देंगे एनआरसी'
बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने जामिया के कदम की सराहना की और कहा कि देश में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. जामिया में हुई पुलिस कार्रवाई पर सांसद जावेद ने जमकर दिल्ली पुलिस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए. खुद पुलिस को भी कानून से बाहर काम करने का हक नहीं है.
साथ ही उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि आज छात्रों के सड़कों पर उतरने कि वजह से सरकार बौघला गई है. उन्होंने कहा कि देश के हॉम मिनिस्टर कुछ कहते हैं और प्रधानमंत्री कुछ और इससे बौघलाहट सी मच गई है.