नई दिल्ली: कोरोना के मामले देश में एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी बीते दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली के गुरु रविदास मार्ग मजीदिया अस्पताल के पास SDM की उपस्थिति में मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया. बता दें राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को देखते हुए मास्क नहीं पहनने पर 2000 रुपये का चालान किया जाता है. इस दौरान सिविल डिफेंस के जवान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कोरोना फिर 400 के पार, दो महीने बाद 2400 से ज्यादा सक्रिय मरीज
बता दें बीते कई दिनों से लगातार देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके बाद देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन चालान की कार्रवाई कर रहा है.