नई दिल्ली: तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी में बीजेपी नेता और तुगलकाबाद से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी विक्रम बिधूड़ी के द्वारा सैनिटाइजिंग के साथ-साथ गंगाजल का छिड़काव कराया गया है.
इसके पीछे तर्क है कि जो जमाती रेलवे कॉलोनी में बनाए क्वांटाइन सेंटर में लाए गए है, उनकी वजह से रेलवे कालोनी अशुद्ध हुई है. इसीलिए यहां पर सैनिटाइजिंग के साथ ही गंगाजल छिड़का गया है.
बीजेपी नेता विक्रम बिधूड़ी ने बताया कि जिस तरीके से मरकज से निकाले गए जमातियों को हमारे रेलवे कॉलोनी में लाया गया था. इससे हमारी कॉलोनी अशुद्ध हुई थी. इसी का शुद्धिकरण करने के लिए हम लोगों ने सैनिटाइजिंग के साथ ही गंगाजल छिड़काव कराया है.
उन्होंने के कहा कि सैनिटाइजिंग का काम तो हर कॉलोनियों में हो रहा हैं. लेकिन हमने साथ में गंगाजल भी अपने रेलवे कॉलोनी में छिड़काया है. क्योंकि हम मानते हैं कि हमारी रेलवे कॉलोनी जमातियों की वजह से अशुद्ध हुई है, इसीलिए हमने गंगाजल का छिड़काव किया है.
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज से जुड़े लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभियान चलाकर निजामुद्दीन मरकज से 2300 से ज्यादा लोगों को निकाला गया था और अस्पताल के साथ ही को क्वारन्टीन सेंटर भेजा गया था.
उसी में से कुछ को तुगलकाबाद स्थित रेलवे के क्वारन्टीन सेंटर भी लाया गया था. जिसके बाद अब तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी में बीजेपी नेता विक्रम बिधूड़ी के द्वारा गंगाजल छिड़का गया है.