ETV Bharat / state

ऑटो ड्राइवर्स पर लॉकडाउन की मार, सीएनजी के खर्चे तक नहीं निकल पा रहे - lockdown affects auto driver

लॉकडाउन की वजह से शायद कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आयी है, लेकिन इस लॉकडाउन ने रोजाना काम करने वाले कुछ कामगारों की जेब पर असर डाला है.

auto-drivers-struggle-to-make-living-during-lockdown-2021-in-delhi
ऑटो ड्राइवर्स पर लॉकडाउन की मार
author img

By

Published : May 12, 2021, 2:27 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना की गंभीर होती स्थिति में संक्रमण रोकने का एक ही हथियार है और वो है लॉकडाउन. वैसे तो लॉकडाउन का असर तो सभी वर्गों में पर पड़ता है, लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल होती है हर दिन कमाने और खाने वालों को. ऑटो ड्राइवर्स पर भी लगतार दूसरे साल इस लॉकडाउन की मार पड़ी है.

ऑटो ड्राइवर्स पर लॉकडाउन की मार

पूरा-पूरा दिन निकल जाने के बाद भी ऑटो वालों को एक या दो सवारियां ही मिल पाती हैं और इस से कई बार सीएनजी के खर्चे भी नहीं निकल पाते. ऑटो चालकों का कहना है कि एक तरफ की सवारी मिल भी जाए तो दूसरी तरफ से खाली लौटना पड़ता है. इन ऑटो ड्राइवरों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया की पूरा दिन गुजर जाने के बाद जब सौ-दो सौ रुपये ही कमा पाते हैं तो मायूसी होती है.

पढ़ें-EC, उच्च अदालतें और सरकार कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाने में विफल रही : हाईकोर्ट

नई दिल्ली: कोरोना की गंभीर होती स्थिति में संक्रमण रोकने का एक ही हथियार है और वो है लॉकडाउन. वैसे तो लॉकडाउन का असर तो सभी वर्गों में पर पड़ता है, लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल होती है हर दिन कमाने और खाने वालों को. ऑटो ड्राइवर्स पर भी लगतार दूसरे साल इस लॉकडाउन की मार पड़ी है.

ऑटो ड्राइवर्स पर लॉकडाउन की मार

पूरा-पूरा दिन निकल जाने के बाद भी ऑटो वालों को एक या दो सवारियां ही मिल पाती हैं और इस से कई बार सीएनजी के खर्चे भी नहीं निकल पाते. ऑटो चालकों का कहना है कि एक तरफ की सवारी मिल भी जाए तो दूसरी तरफ से खाली लौटना पड़ता है. इन ऑटो ड्राइवरों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया की पूरा दिन गुजर जाने के बाद जब सौ-दो सौ रुपये ही कमा पाते हैं तो मायूसी होती है.

पढ़ें-EC, उच्च अदालतें और सरकार कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाने में विफल रही : हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.