नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आश मोहम्मद और पत्नी काजल के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में स्नैचिंग के किसी भी मामले को रोकने के लिए एसीपी अखिलेश्वर यादव ने एसएचओ रामफूल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई राकेश, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र, कॉन्स्टेबल कृष्ण, राजेंदर और राजेश कुमार को शामिल किया गया. इलाके में गश्त के दौरान, टीम के उपरोक्त सदस्य हुसैन चौक तिगरी में मौजूद थे. जहां एक गुप्त सूचना देने वाले ने एसआई राकेश कुमार को बताया कि 3 में से 2 कथित व्यक्ति हैं, जिन्होंने क्षेत्र में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
अगर तुरंत छापा मारा जाता है, तो 20 फरवरी को सैनिक फार्म में पीएस नेब सराय को गिरफ्तार किया जा सकता है. एक महिला सहित दोनों एक ही वाहन पर आ सकते हैं, जो स्नैचिंग की घटना में इस्तेमाल किया गया था.
बाइक चालक ने भागने की कोशिश की
मुखबिर की सूचना पर एसआई राकेश कुमार टीम के साथ तुरंत तिगरी टी-प्वाइंट, एमबी रोड पर पहुंचे. कुछ देर बाद वहां एक महिला और एक लड़का बाइक से बत्रा अस्पताल देवली से एमबी रोड पर आ रही थी. टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
टूलकिट मामला: साइबर सेल के ऑफिस में निकिता जैकब और शांतनु मुलुक से घंटों हुई पूछताछ
पुलिस की जांच के दौरान युवक के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी हिमांशु और उसकी पत्नी काजल के साथ सैनिक फार्म इलाके से यह मोबाइल छीना था. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.