नई दिल्ली: दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को लेकर के दिल्लीवासियों को जागरूक करने और प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘स्विच दिल्ली’ अभियान की शुरुआत कर दी है. दिल्ली सरकार इस अभियान से जुड़ने के लिए अब RWA का भी सहारा ले रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती एक साल बाद नया इलेक्ट्रिक वाहन लेने वाले हैं.
2022 में एक्सपायर हो रही गाड़ी
दरअसल, सोमनाथ भारती ने साल 2012 में डीजल से चलने वाली एक कार खरीदी थी. चूंकि दिल्ली में डीजल गाड़ियां 10 साल तक ही चलती हैं. इस हिसाब से उनकी गाड़ी साल 2022 में एक्सपायर हो रही है. ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी गाड़ी एक्सपायर हो जाएगी, उसके बाद ही वे नई गाड़ी लेंगे, जो कि इलेक्ट्रिक होगी.
दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट, 246 दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स
छह महीने के भीतर बदल जाएंगी सरकारी गाड़ियां
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने छह महीने के अंदर पूरी सरकार के वाहन इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने का लक्ष्य रखा है, जिसके पीछे की सोच ये है कि अगर कोई व्यक्ति स्मोकिंग करता है तो वह तब तक किसी को मना करने का हकदार नहीं है, जब तक वह खुद स्मोकिंग करना छोड़ नहीं देता.