ETV Bharat / state

छतरपुर: सीडीआर चौक पर खराब पड़े शौचालय में मरम्मत कार्य शुरू - सीडीआर चौक पर खराब पड़े शौचालय में मरम्मत कार्य शुरू

दिल्ली के छतरपुर सीडीआर चौक पर एमसीडी के जरिए बनाए जा रहे शौचालय का मरम्मत का काम किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एमसीडी कर्मचारी ने बताया कि 1-2 दिनों में ये काम पूरा कर लिया जाएगा.

repairing work starts in toliets at CDR chowk at chhatarpur
खराब पड़े शौचालय में मरम्मत कार्य शुरू
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर सीडीआर चौक पर एमसीडी के द्वारा संचालित शौचालय को मेंटेन करने के बाद फिर से खोल दिया जाएगा. वहीं शौचालय का मरम्मत का काम चल रहा है. बीते कई महीनों से यह शौचालय आम पब्लिक के लिए बंद था और इस शौचालय में काफी गंदगी होने के कारण सीडीआर चौक के आसपास भी लॉकडाउन के दौरान अराजक तत्वों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था.

खराब पड़े शौचालय में मरम्मत कार्य शुरू

1-2 दिन में मरम्मत का काम होगा पूरा

ईटीवी भारत से बात करते हुए एमसीडी के एक कर्मचारी ने बताया कि इस शौचालय में मरम्मत का कार्य चल रहा है. जो 20 टॉयलेट सीट्स टूट गई हैं, उन्हें ठीक किया जा रहा है और यह तो 1-2 दिन में इसका कार्य पूरा हो जाएगा और आम जनता के लिए यह टॉयलेट फिर से शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीते कई महीनों से बंद पड़े इस टॉयलेट में चोरी भी हो गई है, जिसमें चोरों ने पानी की टंकी की टोटी सहित अन्य शौचालय के सामान को चुरा लिया था. अब इसके बाद एमसीडी की तरफ से इसमें मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-बसंत पंचमी: स्कूलों में मां सरस्वती से की गई महामारी दोबारा ना आने की कामना

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में कई शौचालय बंद कर दिए गए थे. इसी दौरान चोरों ने इन शौचालयों में सेंधमारी कर पानी की टंकी टोटी और टॉयलेट सीट भी चुरा ली थी, लेकिन अब एमसीडी की तरफ से इन शौचालयों का मेंटेनेंस का काम करवाया जा रहा है और फिर से इन शौचालय को ठीक कर आम जनता के लिए बना दिया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर सीडीआर चौक पर एमसीडी के द्वारा संचालित शौचालय को मेंटेन करने के बाद फिर से खोल दिया जाएगा. वहीं शौचालय का मरम्मत का काम चल रहा है. बीते कई महीनों से यह शौचालय आम पब्लिक के लिए बंद था और इस शौचालय में काफी गंदगी होने के कारण सीडीआर चौक के आसपास भी लॉकडाउन के दौरान अराजक तत्वों ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था.

खराब पड़े शौचालय में मरम्मत कार्य शुरू

1-2 दिन में मरम्मत का काम होगा पूरा

ईटीवी भारत से बात करते हुए एमसीडी के एक कर्मचारी ने बताया कि इस शौचालय में मरम्मत का कार्य चल रहा है. जो 20 टॉयलेट सीट्स टूट गई हैं, उन्हें ठीक किया जा रहा है और यह तो 1-2 दिन में इसका कार्य पूरा हो जाएगा और आम जनता के लिए यह टॉयलेट फिर से शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीते कई महीनों से बंद पड़े इस टॉयलेट में चोरी भी हो गई है, जिसमें चोरों ने पानी की टंकी की टोटी सहित अन्य शौचालय के सामान को चुरा लिया था. अब इसके बाद एमसीडी की तरफ से इसमें मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-बसंत पंचमी: स्कूलों में मां सरस्वती से की गई महामारी दोबारा ना आने की कामना

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में कई शौचालय बंद कर दिए गए थे. इसी दौरान चोरों ने इन शौचालयों में सेंधमारी कर पानी की टंकी टोटी और टॉयलेट सीट भी चुरा ली थी, लेकिन अब एमसीडी की तरफ से इन शौचालयों का मेंटेनेंस का काम करवाया जा रहा है और फिर से इन शौचालय को ठीक कर आम जनता के लिए बना दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.