नई दिल्ली: आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में मलाई मंदिर में शिविर का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और करीब डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं को सेनेटरी पैड, ओआरएस पैकेट, डेटॉल, सैनिटाइजर वितरित किए गए. यह शिविर प्रज्ञता फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया जहां झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को मुफ्त में दवाइयां बांटी गई.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक उम्मीदवार प्रियंका सिंह पहुंची और पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इन्होंने प्रज्ञता फाउंडेशन की पहल के बाद स्थानीय महिलाओं को दवाएं, सैनिटाइजर, मास्क, हैंडवॉश और सेनेटरी पैड वितरित किए.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में आम आदमी की पहुंच से दूर ड्राई फ्रूट, दामों में 30% तक का इजाफा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस महिला कमेटी के उपाध्यक्ष और आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व उम्मीदवार प्रियंका सिंह ने बताया कि आज के समय में महिलाओं को जागरूक और शिक्षित होना बेहद जरूरी है. कुछ महिलाएं अभी भी अपनी बीमारी को लेकर असहज हैं और अपने स्वास्थ्य को लेकर कभी भी बात नहीं करती हैं. प्रज्ञता फाउंडेशन की पहल के बाद हमने यहां पर महिलाओं को जागरूक किया है और मास्क, सैनिटाइजर, सेनेटरी पैड, दवाएं, हैंडवॉश वितरित किए हैं. क्योंकि महिलाओं में माहवारी की समस्या बहुत ही खतरनाक होती है और ऐसे में महिलाओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रज्ञता फाउंडेशन काम कर रही. उन्होंने कहा कि हम प्रज्ञता फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं. कोविड के समय में भी इस फाउंडेशन ने बच्चों की पढ़ने में मदद की है और यह एनजीओ लगातार क्षेत्र में महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी चिंता को देखते हुए आज यहां पर करीब 200 महिलाओं को दवाएं बांटी गई हैं.
ये भी पढ़ें: मैला ढोने से रोकने के लिए बनाए गए कानून का कड़ाई से पालन करने की मांग पर दिल्ली HC में सुनवाई
वहीं प्रज्ञता फाउंडेशन की संस्थापक ममता यादव ने बताया कि आज हमने यहां पर करीब डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं को दवाएं, सैनिटाइजर, मास्क, हैंडवॉश और सेनेटरी पैड वितरित किए हैं. मलाई मंदिर इलाके में झुग्गियों में बहुत सारी महिलाएं रहती हैं जो आज के समय में भी महावारी जैसी बीमारी पर बोलने से बचती हैं, उन्हें जागरूक किया गया है. इसके अलावा हमने यहां पर दवाओं की किट बांटी है, जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वॉश, दवाइयां इत्यादि सामान है. उन्होंने बता की उनकी फाउंडेशन महिलाएं व बच्चों की पढ़ाई के लिए काम करती है.