नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शनिवार को दो अलग-अलग थानों में ठगी का मामला सामने आया है. थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसायटी में रहने वाली एक युवती से संपर्क करके साइबर ठगों ने उनके पिता का परिचित बनकर अपने खाते में 20 हजार रुपये डलवा लिए. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ठगी में नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एक कंपनी के निदेशक ने 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये के शेयर अपने नाम ट्रांसफर कराने और उसके बदले रकम वापस ना देने का मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहला मामला: वहीं थाना सेक्टर -39 पर सेक्टर -45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसायटी में रहने वाली कुमारी वंशिता अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता के अनुसार राकेश नामक व्यक्ति ने उनको फोन किया और कहा कि आपके पिता से मुझे 20 हजार रुपये लेने हैं. आप उनके खाते में 20 हजार रुपए पेटीएम कर दो. पीड़िता ने उसकी बात पर विश्वास करके उसके खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. जब आरोपी और रकम की मांग करने लगा तो उसे शक हुआ. इस बारे में पीड़िता ने जब अपने पिता से संपर्क किया तो पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है.
दूसरा मामला: नोएडा के थाना सेक्टर 49 पर सेक्टर -50 के महागुन सोसायटी में रहने वाले अमित कुमार सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी एपैक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शेयर सतनाम सिंह सचदेवा, स्वर्णदीप सिंह, राजेश सिंह, सिमरनजीत सिंह, विकास गोयल आदि ने अपने नाम करवाया. जिसके बदले में इन लोगों ने 17 करोड़ 31 लाख रुपए देने का वादा किया. पीड़ित का आरोप है कि सभी लोगों ने धोखाधड़ी से षड्यंत्र रच कर उनके शेयर अपने नाम करवा लिए, लेकिन उन्हें तय रकम नहीं दी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के छपरा से मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार, 2022 से पुलिस को दे रहा था चकमा
धोखाधड़ी और ठगी के मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दोनों ही मामलों में संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Prisoners Rush in Tihar Jail : तिहाड़ जेल जाने के लिए कैदियों की लंबी लाइन, जानें क्या है मामला