नई दिल्लीः बीजेपी नेता राकेश गुलिया ने विधायक सौरभ भारद्वाज पर काम ना करने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत के बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झूठे वादे करके तीन बार सौरभ भारद्वाज विधायक बन गए हैं, लेकिन अब जनता सौरभ भारद्वाज की झूठे वादों में नहीं आएगी.
राकेश गुलिया ने आम आदमी पार्टी के विधायक पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कें धंस रही हैं, लेकिन विधायक इलाके में नहीं हैं. विधायक कभी-कभी टीवी पर नजर आ जाते थे, लेकिन अब वे टीवी से भी गायब हैं.
अपनी ही पार्टी की निगम पार्षद को भी घेरा
राकेश गुलिया ने अपनी ही पार्टी की निगम पार्षद पर भी कई आरोप लगाए. राकेश गुलिया ने विधायक सौरभ भारद्वाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन ऑफिस के सामने की सड़क धंस चुकी है. वहां की बाउंड्री वॉल भी पूरी तरीके से टूटकर लटक गई है लेकिन विधायक ध्यान देने को तैयार नहीं है.
बीजेपी नेता राकेश गुलिया ने सौरभ भारद्वाज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर वे रोड पर नहीं आएंगे, तो विपक्ष को उनके खिलाफ रोड पर आना पड़ेगा और विधायक सौरभ भारद्वाज के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. उन्होंने अपील किया कि विधायक सौरभ भारद्वाज जनता के बीच आएं और जनता का काम करें.