नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्कॉड) स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब तस्करी के मामले में एक बुटलेगर को गिरफ्तार (AATS arrested liquor smuggler in sangam vihar) किया है. आरोपी के कब्जे से 20 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई है, जिसमें 1,000 क्वार्टर शामिल है. इसके साथ ही अपराध में इस्तेमाल एक ऑटो भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जी ब्लॉक संगम विहार निवासी देवेंद्र यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ऊपर पहले से ही संगम विहार थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज बताया जा रहा है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, दक्षिणी दिल्ली जिले के क्षेत्र में शराब की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए एएटीएस स्टाफ को काम सौंपा गया था. इसके लिए इलाके में गश्त तेज कर दी गई थी. इसके साथ ही स्थानीय मुखबिरों को भी इसके लिए तैनात कर दिया गया था. इसी बीच हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर सिंह को एक गुप्त सूचना मिली कि एक ऑटो भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर संगम विहार क्षेत्र में आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी राजेश बवानिया ने इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया, इसमें हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर सोमबीर, इंद्रराज सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार और अरविंद को शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें-40 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक कार बरामद
सूचना को और विकसित किया गया और टीम ने हमदर्द रोड रेड लाइट संगम विहार के पास जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक संदिग्ध ऑटो देखा गया. मुखबिर के इशारा करने पर टीम ने ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन उसने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की. हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने सफलतापूर्वक पीछा कर ऑटो को रोक लिया और चालक को पकड़ लिया. ऑटो की तलाशी लेने पर 20 कार्टून अवैध शराब बरामद किया गया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ संगम विहार थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर है आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-गश्त के दौरान मालवीय नगर पुलिस ने स्नैचर को दबोचा, विजय विहार से शराब तस्कर गिरफ्तार