नई दिल्ली: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने दिल्ली को एक बार फिर से प्रतिबंधों की तरफ धकेल दिया है. इसकी वजह से कई तरह के रोजगार और उनसे जुड़े पेशेवरों के काम पर ग्रहण लग गया है. ऐसे ही पेशेवरों में से एक है फोटोग्राफर.
कैंसिल होने लगे काम
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक आयोजनों में 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर जो प्रतिबंध लगाया है, उसने एक बार फिर शादी विवाह जैसे आयोजनों से जुड़े पेशेवरों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. ऐसी ही मुसीबत फोटोग्राफरों के सामने भी खड़ी हो गई है. क्योंकि प्रतिबंधों की वजह से आयोजन कैंसिल होने लगे हैं. और उनकी वजह से फोटोग्राफरों का काम भी.
भूखे मरने की आ जाएगी नौबत
फोटोग्राफर सुमित बताते हैं कि पहले ही लॉक डाउन ने उनकी कमर तोड़ रखी थी. वो समय तो किसी तरह से निकल गए. लेकिन अब सारी उम्मीद सर्दियों के सीजन से थी कि शायद गाड़ी पटरी पर लौट आए. लेकिन अब उसपर भी पानी फिरता दिख रहा है.