ETV Bharat / state

गौरी शंकर एन्क्लेव में जलजमाव, सीलन की वजह से गिरा घर का छज्जा

गौरी शंकर एन्क्लेव के प्रेम नगर-3 में घर का छज्जा गिर जाने से लोगों में भय का माहौल है. बताया गया है कि इलाके में जलजमाव के कारण घरों में सीलन हो गया है.

visor fell due water logging in gauri shankar enclave kirari
गौरी शंकर एन्क्लेव जलजमाव
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:24 PM IST

नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा स्थित गौरी शंकर एन्क्लेव के प्रेम नगर-3 में आज एक घर का छज्जा गिर गया. इस दौरान नीचे लोग भी खड़े थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए. बताया गया कि इलाके में जलजमाव के कारण पानी घरों में घुस गया है, जिसकी वजह से मकानों में सीलन आ गया है.

सीलन की वजह से गिरा घर का छज्जा

लोगों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पार्षद और एमसीडी अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे हैं. हिंद विहार के प्रधान दिनेश पासवान ने बताया कि सीलन की वजह से मकान गिरा है. गनीमत रही कि लोग इसके चपेट में नहीं आए. उन्होंने कहा कि पहले जो यहां के प्रधान थे वह जलभराव के कारण अपना मकान बेचकर चले गए.

'कोई समस्या सुनने को तैयार नहीं'

उन्होंने कहा कि कई बार यहां के लोग स्थानीय विधायक के पास भी गए, लेकिन उन्होंने व्यथा सुनने से मना कर दिया. अन्य लोगों ने कहा कि परेशान होकर विधायक-पार्षद के पास जाते हैं, लेकिन वे लोग नहीं सुनते हैं.

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस घटना के बाद एक बार फिर विधायक के पास जाएंगे. लोगों ने ईटीवी भारत के माध्य से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करें और पानी की निकासी कराएं, नहीं तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा स्थित गौरी शंकर एन्क्लेव के प्रेम नगर-3 में आज एक घर का छज्जा गिर गया. इस दौरान नीचे लोग भी खड़े थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए. बताया गया कि इलाके में जलजमाव के कारण पानी घरों में घुस गया है, जिसकी वजह से मकानों में सीलन आ गया है.

सीलन की वजह से गिरा घर का छज्जा

लोगों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पार्षद और एमसीडी अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहे हैं. हिंद विहार के प्रधान दिनेश पासवान ने बताया कि सीलन की वजह से मकान गिरा है. गनीमत रही कि लोग इसके चपेट में नहीं आए. उन्होंने कहा कि पहले जो यहां के प्रधान थे वह जलभराव के कारण अपना मकान बेचकर चले गए.

'कोई समस्या सुनने को तैयार नहीं'

उन्होंने कहा कि कई बार यहां के लोग स्थानीय विधायक के पास भी गए, लेकिन उन्होंने व्यथा सुनने से मना कर दिया. अन्य लोगों ने कहा कि परेशान होकर विधायक-पार्षद के पास जाते हैं, लेकिन वे लोग नहीं सुनते हैं.

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस घटना के बाद एक बार फिर विधायक के पास जाएंगे. लोगों ने ईटीवी भारत के माध्य से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करें और पानी की निकासी कराएं, नहीं तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.