ETV Bharat / state

दिल्ली: बुध विहार में लूट का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - delhi crime news

दिल्ली में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (two accused arrested in budh vihar robbery case) किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और नकदी भी बरामद की है.

Police arrested two accused of robbery in delhi
Police arrested two accused of robbery in delhi
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 8:58 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के बुध विहार इलाके में बीते दिनों हथियार के बल पर हुई लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में बुध विहार थाने की पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया (two accused arrested in budh vihar robbery case) है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान गोलू और अजीत सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है.

दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को दिल्ली के बुध विहार थाने में लूट की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. डीसीपी के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे वह बेगमपुर से एक पार्टी में शामिल होकर घर वापस आ रहा था. इस दौरान जब वह सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल श्याम कॉलोनी के पास पहुंचा, तो वहां तीन बदमाशों ने उसे जबरन पकड़ लिया. पीड़ित के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मारने की धमकी दी और उसका फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर मारा छापा, चार बदमाश गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए बुध विहार थाना एसएचओ के नेतृत्व में एएसआई राजू पलवे, हेड कॉन्स्टेबल सत्यवान, विकास, सनी, कॉन्स्टेबल विकास और आजाद खत्री की एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने वारदात की जगह के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों और अपने लोकल इनपुट की सहायता ली. साथ ही अपने मुखबिर को भी एक्टिव किया. इसके बाद दो आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस टीम ने दोनों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया. फिल्हाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी के बुध विहार इलाके में बीते दिनों हथियार के बल पर हुई लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में बुध विहार थाने की पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया (two accused arrested in budh vihar robbery case) है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान गोलू और अजीत सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है.

दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को दिल्ली के बुध विहार थाने में लूट की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. डीसीपी के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे वह बेगमपुर से एक पार्टी में शामिल होकर घर वापस आ रहा था. इस दौरान जब वह सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल श्याम कॉलोनी के पास पहुंचा, तो वहां तीन बदमाशों ने उसे जबरन पकड़ लिया. पीड़ित के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मारने की धमकी दी और उसका फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर मारा छापा, चार बदमाश गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए बुध विहार थाना एसएचओ के नेतृत्व में एएसआई राजू पलवे, हेड कॉन्स्टेबल सत्यवान, विकास, सनी, कॉन्स्टेबल विकास और आजाद खत्री की एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने वारदात की जगह के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों और अपने लोकल इनपुट की सहायता ली. साथ ही अपने मुखबिर को भी एक्टिव किया. इसके बाद दो आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस टीम ने दोनों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया. फिल्हाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.