नई दिल्लीः कोरोना महामारी को देखते हुए देश के कई राज्यों में साधना फाउंडेशन संस्था द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. इसी बीच आज दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बता दें कि साधना फाउंडेशन संस्था 2012 में शुरू गई थी. आज यह संस्था उत्तर प्रदेश वाराणसी से संचालित होकर संपूर्ण भारत एवं यूएई में भी कार्य कर रही है.
साधना फाउंडेशन के स्टेट डायरेक्टर अमित कुशवाह ने बताया हमारी संस्था कोरोना वायरस को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि इस रक्तदान से बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती है. अमित कुशवाह ने बताया यह ब्लड लोगों की जान बचाने के लिए संजीवनी बूटी है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था 8 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगा रही है.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजहर राव ने बताया कोविड-19 को देखते हुए रक्तदान लोगों के जीवन के लिए रामबाण है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करें, ताकि लोगों की जान बचाना संभव हो सके.