नई दिल्ली: बादली विधानसभा की भलस्वा कॉलोनी के लोग दिल्ली सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सत्ता संभालते ही लोगों को फ्री पानी देने का वादा किया था. सरकार के फ्री पानी देने के वादे के बाद भी लोग जल माफियाओं से महंगी दर पर पीने के लिए पानी खरीदने को मजबूर हैं. इलाके के लोगों ने सरकार पर लगाया गुमराह करने का आरोप लगाया है.
लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी
इलाके के लोगों का कहना है कि यहां पर पिछले कई महीनों से पानी नहीं आ रहा है. लोग टैंकर से पानी भरने को मजबूर हैं. टैंकर के पानी में कीड़े आते हैं, जिससे लोगों को बीमारी होने का डर रहता है. टैंकर वालों से शिकायत करते हैं तो वे लोग भी कुछ भी नहीं बोलते, जिससे लोगों ने टैंकर से पानी बहना भी छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:-NSD आयोजित करने जा रहा ऑनलाइन एक्टिंग वर्कशॉप, 21 फरवरी तक करें आवेदन
पानी के नाम पर किए वोट हासिल
इलाके के लोगों ने दिल्ली सरकार को कोसते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाकर फ्री पानी देने के नाम पर लोगों से वोट तो हासिल कर लिए. सरकार दिल्ली की जनता को फ्री पानी देने में नाकाम रही है. दिल्ली में हजारों कच्ची कॉलोनी है, जहां पर लोगों को पीने के लिए पानी दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन से नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 50 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को लगा टीका, शनिवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
दिल्ली सरकार पर गुमराह करने का आरोप
अब इलाके के लोगों का कहना है कि दिल्ली सरकार के फ्री पानी देने के वादे के चलते लोग प्यासे हैं और अब गर्मियां भी शुरू हो गई हैं. पहले सर्दियों में पानी की खपत कम थी तो कम खर्च होता था. अब गर्मी आ गई है. झुग्गियों में रहने वाले लोगों के बड़े परिवार हैं और हर रोज 50 रुपये तक पानी खरीदकर पीना पड़ता है. जो महीने में करीब डेढ़ हजार रुपये तक पानी के लिए लोगों को चुकाना पड़ता है.