नई दिल्ली: दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नॉर्थ रोहिणी इलाके से सामने आया है. यहां बदमाशों ने हथियारों के दम पर एक मेडिकल स्टोर में जबरन लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार दो बदमाश गन प्वाइंट पर मेडिकल स्टोर से 23 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 10 बजकर 48 मिनट पर पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर में बदमाशों ने गोली चलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. शिकायत पर पुलिस तुरंत रोहिणी सेक्टर 7 स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंची. पीड़ित ने बताया कि बाइक सवार दो लड़के मेडिकल स्टोर पर आए, और उस समय वह शॉप को बंद करने की तैयारी में थे. इसी दौरान बदमाशों ने शॉप के कर्मचारी पर पिस्टल तानकर गल्ले में रखे 23 हजार रूपए कैश लूट लिया.
मेडिकल स्टोर द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. हालांकि इस दौरान गोली खिडक़ी की तरफ लगी, जिससे कोई भी हताहत नहीं हुआ. वारदात को अंजाम देकर आरेापी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का खोल भी बरामद किया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: ट्रांसफार्मर के तांबे की चोरी करने वाले दो चोर सहित एक रिसीवर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Cash Van Guard: एटीएम कैश वैन से बीस लाख चुराने के मामले में गार्ड गिरफ्तार