ETV Bharat / state

कंझावला पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

कंझावला थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सिगरेट के पैकेट, घी के डिब्बे, सरसों तेल के केन, एक स्कूटी और एक सैंट्रो कार भी बरामद की.

कंझावला पुलिस
कंझावला पुलिस
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 9:01 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की कंझावला थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सिगरेट के पैकेट, घी के डिब्बे, सरसों तेल के केन, एक स्कूटी और एक सैंट्रो कार भी बरामद की. साथ ही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद नौ चोरी की वारदात को भी सुलझाने का दावा किया है.

जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों ग्रामीण इलाके के कुछ दुकानदारों ने कंझावला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी किराने की दुकानों में रात में शटर तोड़कर किराने का सामान खोलकर चोरी की गई है और कुछ नकदी भी चोरी हुई है.

दुकानदारों की शिकायत पर कंझावाला थाने में मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने और चुराए गए सामानों को बरामद करने के लिए एसीपी बी के सिंह के सुपरविजन में एसएचओ जरनैल सिंह की देख रेख में एक टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई.

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

जांच के दौरान जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की जांच कर उनका सत्यापन किया गया. इसके अलावा क्रैक टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज की गहरी जांच के दौरान टीम ने एक सैंट्रो कार देखी जिसका इस्तेमाल चोरों ने किया था.

पुलिस टीम द्वारा जिपनेट पर जांच करने पर कार चोरी की पाईं गई. टीम ने आगे के फुटेज की जांच करने पर यह पाया कि इंस्टेंस स्कूटी का इस्तेमाल चोरों ने सैंट्रो कार को चोरी करने के लिए किया था. लगातार प्रयास के साथ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शाहबाद डेयरी की झुग्गियों में एक सैंट्रो कार के आसपास मास्क पहने कुछ लड़कों की हरकत देखी.

तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मोती नगर में आदेश गुप्ता ने सील किया शराब का ठेका

टीम ने इस दौरान तीन चोरों को पकड़ा और उनके कब्जे से वसूली भी की. इनके दो साथी वेद राम उर्फ मुन्ना उर्फ संजय और सुमेश उर्फ महतो अभी भी फरार हैं. पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और आगे खुलासा किया कि उन्होंने 28 जनवरी की सुबह शाहबाद डेयरी क्षेत्र से स्कूटी चुराई थी और उसी दिन वे बेगमपुर चले गए और कार चोरी कर ली, और स्कूटी को वहीं छोड़ दिया. आपको बता दे पुलिस टीम द्वारा 9 मामलो को भी सुलझाया गया.

आरोपियों की पहचान उत्तम उर्फ वाल्मीकि, संजीत उर्फ काली और कृष्ण के रूप में हुई. यह तीनों ही आरोपी अपनी नशे की इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपराध करते थे. आपको बता दें कि तीनों आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल पाए गए हैं. वहीं इनकी गिरफ्तारी के साथ चोरी का सामना भी बरामद किया गया. गौरतलब है कि इनकी गिरफ्तारी के साथ अपराध में कमी देखने को मिलेगी साथ ही आमजन लोगों को भी दिल्ली पुलिस के प्रति विश्वास देखने को मिलेगा. फिलहाल तीनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त है और दिल्ली इनके खिलाफ आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की कंझावला थाना पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सिगरेट के पैकेट, घी के डिब्बे, सरसों तेल के केन, एक स्कूटी और एक सैंट्रो कार भी बरामद की. साथ ही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद नौ चोरी की वारदात को भी सुलझाने का दावा किया है.

जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों ग्रामीण इलाके के कुछ दुकानदारों ने कंझावला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी किराने की दुकानों में रात में शटर तोड़कर किराने का सामान खोलकर चोरी की गई है और कुछ नकदी भी चोरी हुई है.

दुकानदारों की शिकायत पर कंझावाला थाने में मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने और चुराए गए सामानों को बरामद करने के लिए एसीपी बी के सिंह के सुपरविजन में एसएचओ जरनैल सिंह की देख रेख में एक टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई.

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

जांच के दौरान जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की जांच कर उनका सत्यापन किया गया. इसके अलावा क्रैक टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज की गहरी जांच के दौरान टीम ने एक सैंट्रो कार देखी जिसका इस्तेमाल चोरों ने किया था.

पुलिस टीम द्वारा जिपनेट पर जांच करने पर कार चोरी की पाईं गई. टीम ने आगे के फुटेज की जांच करने पर यह पाया कि इंस्टेंस स्कूटी का इस्तेमाल चोरों ने सैंट्रो कार को चोरी करने के लिए किया था. लगातार प्रयास के साथ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शाहबाद डेयरी की झुग्गियों में एक सैंट्रो कार के आसपास मास्क पहने कुछ लड़कों की हरकत देखी.

तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मोती नगर में आदेश गुप्ता ने सील किया शराब का ठेका

टीम ने इस दौरान तीन चोरों को पकड़ा और उनके कब्जे से वसूली भी की. इनके दो साथी वेद राम उर्फ मुन्ना उर्फ संजय और सुमेश उर्फ महतो अभी भी फरार हैं. पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और आगे खुलासा किया कि उन्होंने 28 जनवरी की सुबह शाहबाद डेयरी क्षेत्र से स्कूटी चुराई थी और उसी दिन वे बेगमपुर चले गए और कार चोरी कर ली, और स्कूटी को वहीं छोड़ दिया. आपको बता दे पुलिस टीम द्वारा 9 मामलो को भी सुलझाया गया.

आरोपियों की पहचान उत्तम उर्फ वाल्मीकि, संजीत उर्फ काली और कृष्ण के रूप में हुई. यह तीनों ही आरोपी अपनी नशे की इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपराध करते थे. आपको बता दें कि तीनों आरोपी पहले भी कई मामलों में शामिल पाए गए हैं. वहीं इनकी गिरफ्तारी के साथ चोरी का सामना भी बरामद किया गया. गौरतलब है कि इनकी गिरफ्तारी के साथ अपराध में कमी देखने को मिलेगी साथ ही आमजन लोगों को भी दिल्ली पुलिस के प्रति विश्वास देखने को मिलेगा. फिलहाल तीनों ही आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त है और दिल्ली इनके खिलाफ आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.