ETV Bharat / state

दिल्ली के किशनगढ़ में उत्तराखंड से जुड़ी कल्चर शरद महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 2:12 PM IST

दिल्ली में गढ़वाली क़ौमवानी जौनसारी अकादमी (Garhwali Kumaoni Jaunsari Academy) द्वारा शरद महोत्सव की शुरुआत की गई. इसका उद्देश्य पहाड़ो की कला, संस्कृति को बढ़ाना और युवाओं को संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ कलाकारों को भी मंच देकर उनको प्रोत्सहित करना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली में गढ़वाली क़ौमवानी जौनसारी अकादमी (Garhwali Kumaoni Jaunsari Academy) द्वारा शरद महोत्सव की शुरुआत की गई. जिसकी शुरुआत बुराड़ी से हुई और उसके बाद दिल्ली के अलग अलग जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कुल 10 कार्यक्रम किये जायेंगे और महरौली किशनगढ़ में यह छठा कार्यक्रम था. इसका उद्देश्य पहाड़ों की (colorful program of sharad mahotsav) कला, संस्कृति को बढ़ाना और युवाओं को संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ कलाकारों को भी मंच देकर उनको प्रोत्सहित करना है. प्रवास में अपनी संस्कृति से समाज जुड़ा रहे, इसी सोच के साथ अकादमी कार्य कर रही है.


अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ कुलदीप भंडारी व सचिव जीतराम भट्ट के अथक प्रयासों से गढ़वाली कुमाउँनी एवं जौनसारी अकादमी दिल्ली द्वारा शरद महोत्सव की शुरुआत की गई है. जो अब से हर साल होते रहेंगे. आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक नरेश यादव भी वहां पहुचे. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आना था, लेकिन कुछ कारण वश वो नहीं आये. मनीष सिसोदिया इस अकादमी के अध्यक्ष हैं. उत्तराखण्ड प्रकोष्ट आप नेता रोशनी चमोली की अगुवाई में संचालित हुआ.

शरद महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 16 साल की लड़की से दुष्कर्म


कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के रॉक स्टार किशन महिपाल, राकेश खनवाल, मेघना चंद्रा, दिलीप रावत व पर्वतीय कला संगम के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई. दर्शकों ने परिवार के साथ कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया. बता दें दिल्ली में और खासकर महरौली विधानसभा मे बड़ी संख्या मे उत्तराखंड के लोग रहते हैं. महरौली किशनगढ़ मे तो कई इलाके उत्तराखंड के नाम पर बसा है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली मे उनकी पार्टी के जीत में उत्तराखंड के लोगों का काफी सहयोग रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में गढ़वाली क़ौमवानी जौनसारी अकादमी (Garhwali Kumaoni Jaunsari Academy) द्वारा शरद महोत्सव की शुरुआत की गई. जिसकी शुरुआत बुराड़ी से हुई और उसके बाद दिल्ली के अलग अलग जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कुल 10 कार्यक्रम किये जायेंगे और महरौली किशनगढ़ में यह छठा कार्यक्रम था. इसका उद्देश्य पहाड़ों की (colorful program of sharad mahotsav) कला, संस्कृति को बढ़ाना और युवाओं को संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ कलाकारों को भी मंच देकर उनको प्रोत्सहित करना है. प्रवास में अपनी संस्कृति से समाज जुड़ा रहे, इसी सोच के साथ अकादमी कार्य कर रही है.


अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ कुलदीप भंडारी व सचिव जीतराम भट्ट के अथक प्रयासों से गढ़वाली कुमाउँनी एवं जौनसारी अकादमी दिल्ली द्वारा शरद महोत्सव की शुरुआत की गई है. जो अब से हर साल होते रहेंगे. आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक नरेश यादव भी वहां पहुचे. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आना था, लेकिन कुछ कारण वश वो नहीं आये. मनीष सिसोदिया इस अकादमी के अध्यक्ष हैं. उत्तराखण्ड प्रकोष्ट आप नेता रोशनी चमोली की अगुवाई में संचालित हुआ.

शरद महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 16 साल की लड़की से दुष्कर्म


कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के रॉक स्टार किशन महिपाल, राकेश खनवाल, मेघना चंद्रा, दिलीप रावत व पर्वतीय कला संगम के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई. दर्शकों ने परिवार के साथ कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया. बता दें दिल्ली में और खासकर महरौली विधानसभा मे बड़ी संख्या मे उत्तराखंड के लोग रहते हैं. महरौली किशनगढ़ मे तो कई इलाके उत्तराखंड के नाम पर बसा है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली मे उनकी पार्टी के जीत में उत्तराखंड के लोगों का काफी सहयोग रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.