नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के बाद तनावपूर्ण स्थिति के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 27 फरवरी को 12वीं की आयोजित होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा स्थगित रहेगी. यह जानकारी सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से जल्द ही इन इलाकों में दोबारा परीक्षा आयोजित करने को लेकर डेटशीट जारी कर दी जाएगी साथ ही कहा कि दिल्ली के अन्य हिस्सों में सुचारू रूप से बोर्ड की परीक्षा जारी रहेगी. बता दें कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में 80 केंद्र पर परीक्षा स्थगित रहेगी.
80 केंद्रों पर परीक्षा स्थगित करने का फैसला
नार्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के चलते तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से सीबीएसई से अनुरोध किया गया था कि छात्र, अभिभावक और स्टाफ को किसी भी प्रकार से असुविधा ना हो इसके चलते फिलहाल इन इलाकों की स्थिति को देखते हुए परीक्षा टाल दी जाए. वहीं स्थिति को देखते हुए सीबीएसई की ओर से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में परीक्षा को 27 फरवरी को आयोजित होने वाली 80 केंद्रों पर परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है. मालूम हो कि 27 फरवरी को बारहवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा है.
बता दें कि 26 फरवरी को आयोजित हुई दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 86 केंद्रों पर स्थगित रही थी. इसके अलावा दिल्ली के अन्य हिस्सों में परीक्षा सुचारू रूप से जारी रही.