नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण सामने आ रही समस्याओं से निपटने के लिए पुलिस के साथ-साथ अब एसडीएमसी भी ड्रोन का इस्तेमाल शुरू करती नजर आ रही है. द्वारका स्थित ककरोला में एसडीएमसी सैनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.
एसडीएमसी के डिप्टी मेयर राजदत्त गहलोत ने बताया कि इस अभियान को वे अपनी देखरेख में चला रहे हैं. जिसमें ड्रोन, मशीन, टैंकर आदि द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वह खुद भी तीन बार ककरोला इलाके को सैनिटाइज कर चुके हैं.
अभियान के तहत लोगों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. डिप्टी मेयर का कहना है कि इस महामारी से लड़ने के लिए एमसीडी अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है और पुलिस व सरकार की मदद कर रहा है.