ETV Bharat / state

अशोक विहार में हुए डबल मर्डर का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार देर रात तेज धारदार हथियार से दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन को कारण बताया जा रहा है.

अशोक विहार में हुए डबल मर्डर का खुलासा
अशोक विहार में हुए डबल मर्डर का खुलासा
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार देर रात तेज धारदार हथियार से दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन को कारण बताया जा रहा है. इस मामले में अशोक विहार थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

अशोक विहार इलाके में एक व्यापारी ने दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद अमित गोयल नाम के व्यक्ति का शव बोरे में बंद कर उसी की फॉर्च्यूनर गाड़ी में वजीराबाद फ्लाईओवर के पास फेंक दिया. सुरेंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसे अपनी फैक्ट्री की लिफ्ट के नीचे फेंक दिया. पुलिस को वजीराबाद इलाके में देर रात गाड़ी के अंदर एक लाश मिली थी.

अशोक विहार में हुए डबल मर्डर का खुलासा

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि लाश अमित गोयल नाम के शख्स की है और गाड़ी सुरेंद्र गुप्ता नाम के एक शख्स की है जिसका केमिकल का बिजनेस है. पुलिस सुरेंद्र के परिवार के पास पहुंची और जब परिवार से बात की गई तो परिवार ने बताया कि सुरेंद्र गुप्ता को उनके एक रिश्तेदार कारोबारी संदीप जैन से 20 लाख रुपये लेने थे और वो घर से अपने दोस्त अमित गोयल के साथ संदीप जैन के पास पैसे लेने गए थे और अब तक वापस नहीं आए है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के अशोक विहार में डबल मर्डर


पुलिस ने शक के आधार पर संदीप जैन को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सुरेंद्र गुप्ता और उसके दोस्त अमित गोयल का क़त्ल उसी ने किया है. इस हत्या में उसके दो और साथी शामिल हैं. संदीप जैन ने बताया कि दोनों की हत्या फैक्ट्री में गई अमित गोयल की लाश को एक बोरे में डालकर सुरेंद्र की गाड़ी में रखकर वजीराबाद में छोड़ दिया और सुरेंद्र की लाश को फैक्ट्री में रखा है.

पुलिस ने संदीप जैन की निशानदेही पर सुरेंद्र गुप्ता की लाश भी बरामद कर ली. फिलहाल पुलिस की पूछताछ और जांच लगातार जारी है. परिवार का कहना है कि केवल पैसे ही नहीं बल्कि इस वारदात के पीछे कुछ अन्य वजह भी हो सकती हैं जिसकी पुलिस को जांच करनी चाहिए.

नई दिल्ली: अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार देर रात तेज धारदार हथियार से दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन को कारण बताया जा रहा है. इस मामले में अशोक विहार थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

अशोक विहार इलाके में एक व्यापारी ने दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद अमित गोयल नाम के व्यक्ति का शव बोरे में बंद कर उसी की फॉर्च्यूनर गाड़ी में वजीराबाद फ्लाईओवर के पास फेंक दिया. सुरेंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या कर उसे अपनी फैक्ट्री की लिफ्ट के नीचे फेंक दिया. पुलिस को वजीराबाद इलाके में देर रात गाड़ी के अंदर एक लाश मिली थी.

अशोक विहार में हुए डबल मर्डर का खुलासा

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि लाश अमित गोयल नाम के शख्स की है और गाड़ी सुरेंद्र गुप्ता नाम के एक शख्स की है जिसका केमिकल का बिजनेस है. पुलिस सुरेंद्र के परिवार के पास पहुंची और जब परिवार से बात की गई तो परिवार ने बताया कि सुरेंद्र गुप्ता को उनके एक रिश्तेदार कारोबारी संदीप जैन से 20 लाख रुपये लेने थे और वो घर से अपने दोस्त अमित गोयल के साथ संदीप जैन के पास पैसे लेने गए थे और अब तक वापस नहीं आए है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के अशोक विहार में डबल मर्डर


पुलिस ने शक के आधार पर संदीप जैन को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सुरेंद्र गुप्ता और उसके दोस्त अमित गोयल का क़त्ल उसी ने किया है. इस हत्या में उसके दो और साथी शामिल हैं. संदीप जैन ने बताया कि दोनों की हत्या फैक्ट्री में गई अमित गोयल की लाश को एक बोरे में डालकर सुरेंद्र की गाड़ी में रखकर वजीराबाद में छोड़ दिया और सुरेंद्र की लाश को फैक्ट्री में रखा है.

पुलिस ने संदीप जैन की निशानदेही पर सुरेंद्र गुप्ता की लाश भी बरामद कर ली. फिलहाल पुलिस की पूछताछ और जांच लगातार जारी है. परिवार का कहना है कि केवल पैसे ही नहीं बल्कि इस वारदात के पीछे कुछ अन्य वजह भी हो सकती हैं जिसकी पुलिस को जांच करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.