स्थानीय लोगों का कहना है कि सूअरों के झुंड की वजह से बीमारियां बढ़ रही है, आस-पास स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. इन आवारा सूअरों को इलाके से हटाने के लिए कई बार निगम को लिखा जा चुका है लेकिन अब तक सूअर हटाने का काम नहीं हो पाया.
बताया जा रहा है कि निगम पार्षद ने एमसीडी से चिट्ठी लिखकर सूअर को उठाने की अपील की. एमसीडी ने निगम पार्षद को चौकाने वाला जवाब दिया है. एमसीडी का कहना है कि सूअर उठाने के लिए एमसीडी के पास कोई प्रावधान नहीं है और ना ही उन्हें रखने की जगह है.
तेजी से बढ़े स्वाइन फ्लू के मामले
पिछले कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक स्वाइन फ्लू से 5 लोगों की मौत हो चुकी है स्वाइन फ्लू होने का सबसे बड़ा कारण होता है इलाके में घूम रहे आवारा सूअर जो कि आजकल राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं.
जहांगीरपुरी में घबराए हुई जनता
जहांगीरपुरी के कई ब्लॉक में बड़ी संख्या में घूम रहे आवारा सूअर लोगों को डरा रहे हैं कि कहीं इलाके में स्वाइन फ्लू न फैल जाए. इसी के चलते बार बार अधिकारियों से शिकायत की जा रही है. लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं.
एमसीडी किस कदर अपने कामों को लेकर लापरवाही बरत रही है, इसका अंदाजा अब इस बात से लगाया जा सकता है. अब लोगों को इंतजार है कि जल्द ही प्रशासन इनकी परेशानी को समझे और सूअरों को यहां से हटाया जाए.