नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने क्षेत्र के अंतर्गत कश्मीरी गेट में स्थित कुदेशिया पार्क को डेवलप करने के लिए योजना बना रही है और इसके लिए बकायदा अधिकारियों को आदेश भी दे दिए गए हैं. पूरी रिपोर्ट अगले 10 दिनों में स्थाई समिति के अध्यक्ष को अधिकारियों की ओर से सौंप दी जाएगी.
कुदेशिया पार्क को निगम करेगी डेवलप
इस पूरे मुद्दे पर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने स्पष्ट रूप से कहा कि निगम अपने सभी पार्को को डेवलप करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए काम भी कर रही है. हम कुदेशिया पार्क को सबसे पहले डेवलप करने के लिए काम कर रहे हैं.
वेस्ट-टू वंडर पार्क की तर्ज पर होगा काम
उन्होंने कहा कि ये पार्क निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में प्राइम लोकेशन पर स्थित है. साथ ही साथ इस पार्क को हम प्राकृतिक तरीके से डेवलप करने पर ध्यान दे रहे हैं. हम दक्षिण दिल्ली नगर निगम की तर्ज पर कुदेशिया पार्क को भी वेस्ट-टू-वंडर पार्क की तरह डेवलप करेंगे. जिसके लिए पूरा ब्लूप्रिंट निगम के अधिकारी तैयार कर रहे हैं.