नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में अनलॉक (Unlock) के तीसरे फेज में सोमवार से दिल्ली सरकार की ओर से रियायतें बढ़ा दी गई हैं, जिसके बाद अब सोमवार से दिल्ली के सभी बाजार पूरी क्षमता के साथ खुल रहे हैं.
इस बीच नॉर्थ एमसीडी (North MCD) के मेयर (mayor) जयप्रकाश के आज वीडियो जारी करके दिल्ली की जनता से अनलॉक के दौरान रियायतें मिलने बाद भी पूरी सख्ती के साथ नियमों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-EDMC के मेयर ने नेता विपक्ष के आरोपों को किया खारिज
मेयर (mayor) ने कहा कि आज से सभी बाजार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. ऐसे में सभी सावधानियां बरतने की जरूरत है. बाजारों के अंदर ज्यादा भीड़ एकत्रित न होने दें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें. ज्यादातर काम ऑनलाइन ही करें.
ये भी पढ़ें-16 जून: North MCD को मिलेगा नया मेयर, कई पदों पर नामांकन
नॉर्थ एमसीडी के मेयर (mayor) जयप्रकाश ने अनलॉक (Unlock) के दौरान लोगों से सभी प्रकार की सावधानियां बरतने की अपील की है. साथ ही मेयर ने यह भी कहा है कि अनलॉक (Unlock) में निगम अपनी जिम्मेदारी निभा रही है.
ये भी पढ़ें-नॉर्थ एमसीडी में वित्तीय संकट, मेयर बोले- हक का फंड जारी नहीं कर रही दिल्ली सरकार