नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. हिन्दू राव अस्पताल में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक महिला के उपचार से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पिटाई कर दी.
इसे लेकर अस्पताल के डॉक्टर्स ने सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को रोक दिया है. जिससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मरीज हो रहे परेशान
मरीजों ने कहा कि हम यहां काफी समय से कोशिश कर रहे हैं कि डॉक्टर हमें देखें लेकिन कोई भी नहीं सुन रहा. हमें दूसरे अस्पतालों में जाने के लिए कहा जा रहा है. उनका कहना है कि इस तरह से मरीजों के साथ व्यवहार करना बेहद ही गलत है.
काफी मरीज जा रहे वापस
बता दें कि यहां डॉक्टरों में काफी गुस्सा है. जिसके चलते वो मरीजो को नहीं देख रहे हैं. ऐसे में यहां इमरजेंसी से लेकर ओपीडी सुविधाएं भी पूरी तरह से प्रभावित हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लगातार ऐसे में सामने आते रहते हैं. लेकिन पुलिस-प्रशासन कोई उचित कदम नहीं उठाता. ऐसे में हमारी मांग है जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता हम काम पर नहीं लौटेंगे.