ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम का एलडीसी गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने दो लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा - Lower Division Clerk

राजधानी दिल्ली में Anti corruption team ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन जोन के Lower Division Clerk को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. एमसीडी द्वारा हासिल की गई प्रॉपर्टी को डीसील्ड कराने और पेनल्टी अमाउंट को कम करने के लिए एलडीसी रिश्वत मांग रहा था. शिकायतकर्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने एलडीसी इंद्रजीत को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Anti corruption team arrested LDC
Anti corruption team arrested LDC
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Aug 21, 2022, 7:53 AM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में एंटी करप्शन की टीम (Anti corruption team) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां टीम ने ट्रैक बिछा कर नगर निगम के एक एलडीसी (Lower Division Clerk) को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. मामला सिविल लाइन जोन के ही एक प्रॉपर्टी को डीसील्ड कराने को लेकर सामने आया है.

दरअसल 26 जुलाई को एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) द्वारा एक प्रॉपर्टी को सील किया गया था. इसके बाद प्रॉपर्टी के मालिक को नोटिस भी नगर निगम की तरफ से भेजा गया, जिसमें जानकारी दी गई कि जो प्रॉपर्टी सील की गई है उसको डीसील्ड करवाने के लिए 20 लाख रुपये की पेनल्टी देनी होगी. इस बीच प्रॉपर्टी के मालिक की बातचीत एलडीसी इंद्रजीत (LDC Inderjit) से हुई. इंद्रजीत ने बातचीत कर 20 लाख की पेनल्टी की रकम को कम करवाकर 5 लाख 16 हजार तक करवाने का दावा किया और इसके लिए 20 हजार की रिश्वत की डिमांड की.

वहीं शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्रांच (Anti Corruption Branch) को इस पूरे खेल की जानकारी दे दी और शिकायत भी की. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने भी वेरीफाई किया. वेरिफिकेशन के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के क्लर्क को पकड़ने के लिए एक ट्रैक बिछाया, सौदा तय हुआ. सौदा तय होते ही शिकायतकर्ता और एंटी करप्शन टीम के कुछ लोगों की मौजूदगी में एलडीसी इंद्रजीत को दो लाख रुपये रिश्वत दी गई और इसी दौरान उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

फिलहाल इस मामले में FIR नंबर 04/2022 का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपी क्लर्क से पूछताछ करने में जुटी है. उम्मीद है कि इसके द्वारा इसी तरीके से किए गए सभी कारनामों का खुलासा होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके में एंटी करप्शन की टीम (Anti corruption team) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां टीम ने ट्रैक बिछा कर नगर निगम के एक एलडीसी (Lower Division Clerk) को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. मामला सिविल लाइन जोन के ही एक प्रॉपर्टी को डीसील्ड कराने को लेकर सामने आया है.

दरअसल 26 जुलाई को एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) द्वारा एक प्रॉपर्टी को सील किया गया था. इसके बाद प्रॉपर्टी के मालिक को नोटिस भी नगर निगम की तरफ से भेजा गया, जिसमें जानकारी दी गई कि जो प्रॉपर्टी सील की गई है उसको डीसील्ड करवाने के लिए 20 लाख रुपये की पेनल्टी देनी होगी. इस बीच प्रॉपर्टी के मालिक की बातचीत एलडीसी इंद्रजीत (LDC Inderjit) से हुई. इंद्रजीत ने बातचीत कर 20 लाख की पेनल्टी की रकम को कम करवाकर 5 लाख 16 हजार तक करवाने का दावा किया और इसके लिए 20 हजार की रिश्वत की डिमांड की.

वहीं शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्रांच (Anti Corruption Branch) को इस पूरे खेल की जानकारी दे दी और शिकायत भी की. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने भी वेरीफाई किया. वेरिफिकेशन के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने नगर निगम के क्लर्क को पकड़ने के लिए एक ट्रैक बिछाया, सौदा तय हुआ. सौदा तय होते ही शिकायतकर्ता और एंटी करप्शन टीम के कुछ लोगों की मौजूदगी में एलडीसी इंद्रजीत को दो लाख रुपये रिश्वत दी गई और इसी दौरान उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

फिलहाल इस मामले में FIR नंबर 04/2022 का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस लगातार पकड़े गए आरोपी क्लर्क से पूछताछ करने में जुटी है. उम्मीद है कि इसके द्वारा इसी तरीके से किए गए सभी कारनामों का खुलासा होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 21, 2022, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.