नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा से जुड़े मामलों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में तीसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की है. तीसरी पूरक चार्जशीट में फोरेंसिक साक्ष्यों और दूसरे तकनीकी परीक्षणों को आधार बनाया गया है. स्पेशल सेल दिल्ली दंगों के पीछे साजिश की जांच कर रही है.
सीसीटीवी तोड़ने वालों की पहचान की गई
चार्जशीट में बताया गया है कि दंगों के लिए कैसे साजिश रची गई. दंगों की साजिश रचने वालों ने एक साजिश तहत दंगों के दौरान कई इलाकों के सीसीटीवी कैमरे तोड़े थे. सीसीटीवी तोड़ने वालों की पहचान की गई है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा: हाई कोर्ट ने हत्या के तीन आरोपियों को दी जमानत
इन दंगों में साजिश रचने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब तक 18 लोगों को आरोपी बनाया है. इन 18 में से एक आरोपी सफूरा जरगर के अलावा सभी आरोपी जेल में बंद हैं. सफूरा जरगर को मानवीय आधार पर हाईकोर्ट से जमानत मिली थी.
ये भी पढ़ें:-शरजील इमाम की दस्तावेज देने की मांग पर सुनवाई टली, 26 फरवरी को होगी सुनवाई
कौन-कौन हैं आरोपी
सफूरा जरगर को छोड़कर यूएपीए के जो आरपी जेल में बंद हैं उनमें ताहिर हुसैन, उमर खालिद, खालिद सैफी, इशरत जहां, मीरान हैदर, गुलफिशा, शफा उर रहमान, आसिफ इकबाल तान्हा, शादाब अहमद, तसलीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान, अतहर खान, शरजील इमाम, फैजान खान, नताशा नरवाल और देवांगन कलीता शामिल हैं.