नई दिल्ली: डीयू से संबद्ध श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ( एसआरसीसी ) के छात्रों ने कॉमनवेल्थ सेंटर पर एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रोजेक्ट को लेकर फंड मांगा है. इसको लेकर SRCC की सेकंड ईयर की छात्रा आरुषि महाजन का कहना है कि इस ऑक्सीजन प्लांट को तैयार करने में करीब 35 लाख की लागत आएगी. जिसको लेकर छात्र, फैकल्टी और SRCC के एलुमनाई से सहयोग की मांग की जा रही है.
SRCC के छात्र लगाएंगे ऑक्सिजन प्लांट
दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंध अलग-अलग कॉलेजों के छात्र कोविड-19 महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों ने ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने को लेकर प्रोजेक्ट तैयार किया है जिसके लिए वह फंड इकट्ठा करने में जुटे हैं. वहीं एसआरसीसी की इनैक्टस सोसायटी की अध्यक्ष आरुषि महाजन ने कहा कि महामारी के समय में ऑक्सीजन लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है. ऐसे में SRCC इनैक्टस एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिसके तहत 35 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा जो 1 मिनट में 150 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता रखेगा.
एक समय में 20-30 जिंदगियां बचाई जा सकेगी
उन्होंने कहा कि SRCC एनैक्टस इनीशिएटिव के तहत यह प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा, लेकिन इसमें खर्चा काफी ज्यादा होगा. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय सहित एसआरसीसी के छात्र, फैकल्टी और एलुमनाई से आर्थिक सहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें एक माह के अंदर 35 लाख का फंड मिल जाता है तो इस प्लांट की शुरुआत की जा सकेगी जो एक समय में 20 से 30 जिंदगियां बचाने के लिए पर्याप्त होगी.
अब तक 8 लाख से अधिक फंड जमा हुआ
वहीं द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रुति गग्गर ने कहा कि 220 डोनर्स की मदद से अब तक वह 8 लाख से अधिक फंड जमा कर चुके हैं. साथ ही कहा कि कॉलेज प्रशासन प्रशासन हमेशा से इसमें सहयोग देता रहा है और वह एलुमिनाई से मदद को लेकर भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि एसआरसीसी के छात्रों ने कई झुग्गियों में राशन बांटने को लेकर भी ड्राइव चला है. वहीं गत वर्ष उन्होंने लालबाग के झुग्गियों में रह रही महिलाओं को रोजगार के अवसर भी दिए थे.