नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में सबसे उम्रदराज चिंपैंजी रीटा की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं चिड़ियाघर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब रीटा की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है.
एशिया की सबसे उम्रदराज चिंपैंजी
बता दें कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुकी एशिया की सबसे उम्रदराज चिंपैंजी रीटा की हालत पिछले कई दिनों से चिंताजनक बनी हुई थी. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ, बरेली के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रीटा का इलाज चल रहा है. बता दें कि गुरुवार को लखनऊ के नवाब वालिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ उत्कर्ष शुक्ला ने चिंपैंजी रीटा की तबियत का जायजा लिया.
डॉ शुक्ला की निगरानी में बताए गए इलाज के अनुसार चिंपैंजी रीटा को पूरी तरह से लिक्विड डाइट पर रखा गया है. उसे खाने मे ताज़ा फलों का रस, दूध, नारियल पानी और अन्य पेय पदार्थ दिए जा रहे हैं.
'रीटा के बाड़े में टीवी लगाया गया है'
वहीं चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि अक्सर अखबार और मोबाइल जैसे मनोरंजन के साधन देखकर रीटा ऊर्जा से भर जाती थी और खुश हो जाती थी. उसके इसी व्यवहार का अध्ययन कर उसके बाड़े में टीवी लगाया गया है, जिससे रीटा का मनोरंजन हो और उसका चिड़चिड़ापन कम हो सके. साथ ही उसके बाडे़ में नरम गद्दे भी रखे गए हैं, जिससे वह आरामदायक स्थिति में रह सके.