नई दिल्लीः दिल्ली महिला मोर्चा और प्रबुद्ध भारती इंटरनेशनल लगातार सामाजिक कार्य कर रही है. इसी बीच संस्था की तरफ से आज द्वारका के सेक्टर 3 में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को सूखा राशन, काढ़ा और फेस मास्क वितरित किया गया. ताकि लोग इसका प्रयोग कर कोरोना काल में सुरक्षित रह सके.
दिल्ली महिला मोर्चा की प्रभारी विशाखा सैलानी ने बताया कि राशन और मास्क वितरण का यह कार्य सीएसआर के फंड से पिछले 1 महीने से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए शुरू की गई पहल को आगे बढ़ाते हुए राशन वितरण का यह कार्य किया जा रहा है.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
इस दौरान लोगों को '2 गज की दूरी सबके लिए जरूरी' जैसे स्लोगन के जरिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग कोरोना वायरस से बच सकें और दूसरों को भी बचा सकें. उत्तम नगर से भाजपा के पूर्व विधायक पवन कुमार शर्मा ने कहा कि कि बीजेपी शुरू से ही गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा आज पूरी दिल्ली में गरीब और जरूरतमंद लोगों के घर तक राशन पहुंचा पा रही है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को भाजपा और महिला मोर्चा की तरफ से लोगों को ईद, 15 अगस्त, रक्षाबंधन त्यौहारों की शुभकामनाएं दी गई.