ETV Bharat / state

देखिए, कैसी हैं रामलीला मैदान में कल होने वाले शपथ ग्रहण की तैयारियां

रामलीला मैदान में रविवार को होने वाले मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ की तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी की ओर से इसकी देखरेख कर रहे पवन शर्मा से बातचीत की.

Ramlila Maidan
रामलीला मैदान
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली: रविवार 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस दौरान उनके साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे. आम आदमी पार्टी का दावा है कि एक लाख से ज्यादा लोग इस शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे. उनके लिए यहां पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी हैं.

जोरों पर हैं शपथ ग्रहण की तैयारियां



दिल्ली के निर्माताओं के लिए अलग मंच

ईटीवी भारत ने शनिवार को रामलीला मैदान में हो रहीं तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान हमने पार्टी की तरफ से तैयारियों को देख रहे पवन शर्मा से भी बातचीत की. पवन शर्मा ने बताया कि यहां मुख्य मंच के दोनों तरफ खासतौर पर 50 विशिष्ट अतिथियों के लिए एक अलग से मंच तैयार किया जा रहा है, जिस पर दिल्ली के 50 निर्माता बैठेंगे.



मंच के सामने नीचे कुर्सियों पर बैठेंगे विधायक

मंच के बाईं तरफ मीडिया के लिए बड़ा सा मंच तैयार किया गया है. वहीं ठीक सामने सबसे पहली वाली लाइन में जो कुर्सियां लगाई गईं हैं, उन पर नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे. कुर्सियों के बगल में विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित दिल्ली के निर्माताओं के परिवारजनों के लिए भी बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके पीछे का पूरा हिस्सा आम लोगों के लिए होगा.



कई एलईडी स्क्रीन लगाए गए

पवन शर्मा ने बताया कि यहां भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है और इसे देखते हुए रामलीला मैदान में बीच में जगह-जगह कई एलईडी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं, ताकि जो लोग पीछे की तरफ बैठें वे भी मंच पर चल रहीं गतिविधियों को देख सकें. उनका कहना था कि हमें उम्मीद है कि इतने लोग आएंगे कि रामलीला मैदान पूरी तरह से भर जाएगा और कुछ लोग बाहर भी खड़े रहेंगे, इस स्थिति के लिए बाहर भी ऐसे स्क्रीन लगाए जा रहे हैं.


सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

यहां पर शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी और शौचालय की भी व्यवस्था की जा रही है. अभी से दिल्ली पुलिस के जवान यहां पर मुस्तैद हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरी तरह से सजग हैं.

नई दिल्ली: रविवार 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इस दौरान उनके साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे. आम आदमी पार्टी का दावा है कि एक लाख से ज्यादा लोग इस शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे. उनके लिए यहां पूरी तरह से तैयारियां हो चुकी हैं.

जोरों पर हैं शपथ ग्रहण की तैयारियां



दिल्ली के निर्माताओं के लिए अलग मंच

ईटीवी भारत ने शनिवार को रामलीला मैदान में हो रहीं तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान हमने पार्टी की तरफ से तैयारियों को देख रहे पवन शर्मा से भी बातचीत की. पवन शर्मा ने बताया कि यहां मुख्य मंच के दोनों तरफ खासतौर पर 50 विशिष्ट अतिथियों के लिए एक अलग से मंच तैयार किया जा रहा है, जिस पर दिल्ली के 50 निर्माता बैठेंगे.



मंच के सामने नीचे कुर्सियों पर बैठेंगे विधायक

मंच के बाईं तरफ मीडिया के लिए बड़ा सा मंच तैयार किया गया है. वहीं ठीक सामने सबसे पहली वाली लाइन में जो कुर्सियां लगाई गईं हैं, उन पर नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे. कुर्सियों के बगल में विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित दिल्ली के निर्माताओं के परिवारजनों के लिए भी बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके पीछे का पूरा हिस्सा आम लोगों के लिए होगा.



कई एलईडी स्क्रीन लगाए गए

पवन शर्मा ने बताया कि यहां भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है और इसे देखते हुए रामलीला मैदान में बीच में जगह-जगह कई एलईडी स्क्रीन लगाए जा रहे हैं, ताकि जो लोग पीछे की तरफ बैठें वे भी मंच पर चल रहीं गतिविधियों को देख सकें. उनका कहना था कि हमें उम्मीद है कि इतने लोग आएंगे कि रामलीला मैदान पूरी तरह से भर जाएगा और कुछ लोग बाहर भी खड़े रहेंगे, इस स्थिति के लिए बाहर भी ऐसे स्क्रीन लगाए जा रहे हैं.


सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

यहां पर शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी और शौचालय की भी व्यवस्था की जा रही है. अभी से दिल्ली पुलिस के जवान यहां पर मुस्तैद हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरी तरह से सजग हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.