ETV Bharat / state

दिल्ली: प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट, 55 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स - delhi today pollution

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में काफी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को 55 दर्ज किया गया, जोकि संतोषजनक है. इस खबर में जानिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई कितना हैं.

pollution level reduced in delhi with AQI 55 after rainfall
बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कम हुआ प्रदूषण का स्तर
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:57 AM IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 55 दर्ज किया गया, जिसे संतोषजनक माना जाता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार और पटपड़गंज का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी क्रमशः 66 और 70 दर्ज किया गया.

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कम हुआ प्रदूषण का स्तर
सामान रहेगा प्रदूषण स्तर
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण धूल के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे. जिसका साफ असर दिल्ली-एनसीआर के घटते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है. साथ ही इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में हवाओं की गति भी सामान्य से तेज है, जिसका साफ असर घटते प्रदूषण से देखा जा सकता है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि आने वाले कुछ महीनों तक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर सामान्य बना रहेगा.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM2.5)

इलाका एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)
1. अलीपुर 81
2. आया नगर 38
3. मथुरा रोड 58
4. डीटीयू 60
5. द्वारका 50
6. एयरपोर्ट 44
7. दिलशाद गार्डन 56
8. जहांगीरपुरी 62
9. लोधी रोड 46
10. मुंडका 46
11. नरेला 53
12. नेहरू नगर 43
13. ओखला 48
14. पंजाबी बाग 45
15. आरके पुरम 48

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 55 दर्ज किया गया, जिसे संतोषजनक माना जाता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक आनंद विहार और पटपड़गंज का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी क्रमशः 66 और 70 दर्ज किया गया.

बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में कम हुआ प्रदूषण का स्तर
सामान रहेगा प्रदूषण स्तर
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण धूल के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे. जिसका साफ असर दिल्ली-एनसीआर के घटते प्रदूषण स्तर से देखा जा सकता है. साथ ही इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में हवाओं की गति भी सामान्य से तेज है, जिसका साफ असर घटते प्रदूषण से देखा जा सकता है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि आने वाले कुछ महीनों तक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर सामान्य बना रहेगा.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM2.5)

इलाका एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)
1. अलीपुर 81
2. आया नगर 38
3. मथुरा रोड 58
4. डीटीयू 60
5. द्वारका 50
6. एयरपोर्ट 44
7. दिलशाद गार्डन 56
8. जहांगीरपुरी 62
9. लोधी रोड 46
10. मुंडका 46
11. नरेला 53
12. नेहरू नगर 43
13. ओखला 48
14. पंजाबी बाग 45
15. आरके पुरम 48
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.