नई दिल्ली: बीते दिन ही पीएम मोदी ने इंडिया गेट के पास देश के पहले नेशनल वार मेमोरियल का उद्घाटन किया. अगले दिन तड़के तीन बजे भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला ले लिया. आज भारी संख्या में लोग वार मेमोरियल देखने पहुंचे जिनके चेहरे पर एयर स्ट्राइक की खुशी साफ दिख रही थी.
दुश्मन देश के हाथों 40 जवानों की शहादत के बाद भारत का बच्चा-बच्चा पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाए जाने की उम्मीद कर रहा था. भारतीय वायुसेना ने उस उम्मीद को आज तड़के तीन बजे खुशखबरी में बदल दिया.
दिल्ली वालों को मिला वार मेमोरियल
यूं दिल्ली वालों के लिए देश भक्ति के एहसासों को जीने का स्थल दिल्ली का इंडिया गेट हुआ करता था, लेकिन बीते दिन इंडिया गेट के पास वार मेमोरियल के उद्घाटन ने ऐसी एक और जगह मुहैया करा दी.
एयर स्ट्राइक की खुशी
मंगलवार को भारी संख्या में लोग वार मेमोरियल देखने पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत में कई लोगों ने वार मेमोरियल देखने की खुशी में पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक की खुशी को भी साझा किया.
पीएम मोदी का जयकारा
पुणे से दिल्ली आए एक सज्जन ने बताया कि एयर स्ट्राइक की खुशी ने वार मेमोरियल देखने की खुशी दोगुनी कर दी. वहीं, एक अन्य सज्जन तो वार मेमोरियल का उद्घाटन करने और पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जयकारा लगाने लगे.
यहां कई युवाओं और बच्चों ने भी वार मेमोरियल के साथ पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की अपनी खुशी को ईटीवी भारत के साथ साझा किया.