नई दिल्ली: रविवार को एमसीडी के चुनाव होने हैं. ऐसे में वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी और अन्य इलाकों के व्यापारी आखिर किन मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट डालेंगे, इस बारे में जब उनसे बात की गई तो उनके मुद्दे भी अलग-अलग पाए गए. कुछ व्यापारियों का कहना है कि जनकपुरी स्थित डीडीए मार्केट(DDA Market Janakpuri) को डीडीए और एमसीडी को हैंड ओवर करने को लेकर अब तक कोई पॉलिसी तय नहीं हो पाई है, जिससे उनको दिक्कतें आती हैं. इसी मुद्दे पर वे इस बार वोट करना चाहते हैं.
वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है की बाजार के बाहर साप्ताहिक बाजार लगने और पार्किंग नहीं होने से उनका व्यापार प्रभावित होता है, सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. सप्ताहिक बाजार को लगाने की इजाजत उसी दिन होनी चाहिए जिस दिन जनकपुरी का यह मार्केट बंद होता है. साथ ही पार्किंग की समस्या से भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: एलजी ने की अपराध रोकने के लिए दिल्ली में तेलंगाना एक्ट लागू करने की सिफारिश
वही कुछ व्यापारियों का कहना है कि इस चुनाव में वे पढ़े लिखे प्रत्याशी को वोट करेंगे, क्योंकि प्रत्याशी के पढ़े-लिखे होने से जीत कर आने के बाद वह विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएगा साथ ही साफ-सफाई के मुद्दा भी हमारे लिए अहम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप